यदि आप अपने जीवन मे किसी को दोस्त बनाना ही चाहते है तो आप किताबों को अपना सबसे अच्छा दोस्त बना कर देखिये किताबें आपकी सबसे करीब दोस्त साबित हो सकती है। क्योंकि आप अपने जीवन मे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिये अपने दिल की हर एक बात शेयर करने लाने एक दोस्त ढूंढ़ते है वो दोस्त अपनी किताबों को बनाकर तो देखिये क्योंकि किताबें ऐसी दोस्त होती है, जो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती है। आप चाहे तो उनसे जो सवाल पूछेंगे वह आपकी दोस्त बन कर आपके सारे सवालों का जवाब सही से देगी। क्योंकि किताबों पर किया गया खर्चा कभी व्यर्थ नहीं जाता है किताबें अक्सर दोस्त बनकर सफलता हासिल करवाने मे इनका परोपकार होता है।
Loading image...
और पढ़े- जीवन में किताबों का क्या अर्थ है?