क्रोना वायरस से हर कोई अपनी जान को बचाना चाहता है. जिस वजह से हर कोई अपने घरों में रहना ही उचित समझ रहा है. इसलिए सरकार ने लाकडाउन की घोषणा कि ताकि हर कोई अपने अपने घरों में रहे और किसी की भी जिंदगी को खतरा ना पैदा हो...
इसी तालाबंदी के समय में एक पति (सूरज) के मन में अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे थे .यह पूरा मामला केरल के पथनमथिट्टा का है .सूरज की 2 वर्ष पहले शादी हुई थी. सूरज दूसरी शादी करने के लिए अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था.अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए एक सपेरे के साथ मौत की साजिश रची. पत्नी को मारने के लिए रात में सोते वक्त कोबरा सांप का उपयोग किया.सुरज ने सोते समय कोबरा सांप अपनी पत्नी के पास रख दिया और उस जहरीले सांप ने दो बार उस महिला को डसा उसके बाद महिला की कुछ समय पश्चात मौत हो गई.
पत्नी को मारने के लिए सूरज ने सबसे पहले यूट्यूब वीडियो देखना शुरू किया और उसने सीखा की किसी सांप को कैसे पकड़ते हैं और उसे कैसे काबू में किया जाता है? इसके अलावा उसने अपने एक साथी सुरेश की मदद की सुरेश पेशे से एक सपेरा था.
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि वह पहले भी अपनी पत्नी को एक बार सांप से डसवां चुका था मगर उस वक्त मौके से उसे अस्पताल ले जाने की वजह से महिला की मौत होने से बच गई. इस बार पूरा सोच समझ कर इस मामले को अंजाम दिया गया. ताकि सूरज के घर वालोे को भनक न लगे और सुबह होते होते उसकी पत्नी मर जाए.जैसे सूरज ने साजिश रची थी उसी के तहत उसका पूरा काम भी हुआ. मगर इस बार मृतक पत्नी के घर वालों को शक हो चुका था.पुलिस ने इस पुरे मामले का खुलासा किया..तब जाकर पूरी हकीकत सामने आई.....
