अचानक सर दर्द होने लगें तो क्या घरेलू उप...

S

| Updated on December 14, 2022 | Health-beauty

अचानक सर दर्द होने लगें तो क्या घरेलू उपाय करें?

5 Answers
832 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on June 8, 2019


अक्सर देखा जाता है लोगों को घर में या काम करते वक़्त ऑफिस में अचानक सर दर्द शुरू हो जाता है, ऐसे में आप सोच में पड़ जाते है की क्या करें और क्या नहीं | अगर देखा जाए तो सर दर्द एक छोटी सी और आम बीमारी है, लेकिन वक़्त रहते अगर इसका इलाज नहीं किया जाता तो यह एक बड़ी समस्यां का कारन बन सकती है |


यह भी पढ़ें - तनाव कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?


Loading image...

(courtesy-hellodoctor)

आइए अचनाक सर दर्द होने पर आपको क्या करना चाहिए इससे जुड़ें कुछ आसान से उपाय बतातें है -


Loading image... (courtesy-Accord Clinical Research)


- पानी पीएं -
सुनने में भले ही यह बात आम लगती हो लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हम वक़्त पर भरपूर मात्रा में पानी पीएं क्योंकि कई बार शरीर में पानी की कमी के कारण भी सिर दर्द होता है। पानी की कमी के कारण आप किसी भी काम में कॉन्सनट्रेशन नहीं कर पाते है और इरिटेशन पैदा होने लगती है। इसलिए अगर आप वक़्त वक़्तव पर दिन में सही मात्रा में पानी पिएंगे तो इस आसान से उपाय से भी आप खुद को सर दर्द से दूर रख सकते है |


Loading image...


- बर्फ -
अगर आपको बहुत तेज सिर दर्द है तो सिर पर बर्फ रखने से आपको राहत मिल सकती है, जिसके लिए आप सिर्फ एक तौलिए में कुछ बर्फ लपेट कर उसे सिर पर रखे और कम से कम 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें |

Loading image... (courtesy-YouTube)

- सिर को हल्का करें -
अगर आपके सिर पर किसी तरह का दबाव है तो उसे तुरंत हटा लें, उदहारण के तौर पर हेयर क्लिप, हेयर बैंड, या किसी प्रकार का कपडा। अगर आपने टाइट पोनी टेल बना रखी है या कोई कैप पहना हुआ है तो इसे हटा लें।


Loading image... (courtesy-Wikipedia )

- रोशनी से रहें दूर -
अगर आपको सिरदर्द हो रहा है तो तेज रोशनी से बचें,क्योंकि तेज़ रोशनी भी सर दर्द का एक कारण होती है। आप जिस कमरे में हैं वहां के पर्दे बंद कर दें और यदि आप बाहर हैं तो सनग्लास का इस्तेमाल करें ऐसे में ख़ास तौर पर आप मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन से दूर रहे |



0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 14, 2022

अचनाक सर दर्द होने लगे तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए -

•अचानक सर दर्द होने लगे तो ऐसे मे तुलसी की पत्तियों को एक गिलास पानी मे डालकर उबाल ले और फिर उस पानी मे 1चम्मच शहद मिक्स करके पीने से सिर दर्द कुछ समय बाद ठीक हो जाएगा।

•कभी -कभी अचानक सर दर्द होने लगता है, तो ऐसे मे कुछ लौग ले और उन लौंगो को तवे मे गर्म करके पोटली मे बांध कर सूंघने से सर दर्द मे काफ़ी आराम मिलता है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 15, 2022

अगर अचानक सिर में दर्द होने लगे तो हमारे द्वारा बताए गए घरेलू उपायों को अपनाकर सिर दर्द से राहत पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह घरेलू उपाय कौन से हैं।

तुलसी का पत्ता सिर दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही कारगर साबित होता है इसके लिए आपको तुलसी के पत्ते तीन से चार लेना है और उसे पानी में उबाल लेना है इसके बाद इसमें थोड़ा सा शहद मिला कर इसको पीने से सिर दर्द से आराम मिल जाता है।

काली मिर्च और पुदीना की चाय बनाकर पीने से सिर दर्द से तुरंत आराम मिलता है।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 11, 2022

  • अगर सर्दियों के दिनों में व्यक्ति का सर दर्द अचानक से होने लगे तो उसके लिए एक्यूप्रेशर का प्रयोग बहुत ही अच्छा माना जाता है।
  • अचानक से सर दर्द होने पर व्यक्ति को गर्म पानी मे नींबू का रस डालकर पीना चाहिए।
  • सिर दर्द को कम करने के लिए व्यक्ति को सेब पर नमक लगाकर खाना चाहिए जिससे सिर दर्द काफी कम हो जाता है।
  • सिर दर्द को कम करने के लिए अदरक तुलसी वाली चाय बनाकर पीनी चाहिए।
  • सिर दर्द को कम करने के लिए लौंग के तेल से सिर की मालिश करनी चाहिए क्योंकि, ऐसा करने से बहुत ही जल्दी आराम मिलता है।Loading image...
0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 13, 2022

दोस्तों सर दर्द कई कारणों से हो सकता है अधिक तनाव से भी सर दर्द करने लगता है या फिर शारीरिक और मानसिक परिश्रम ना करने से होता है या पर्याप्त मात्रा में नींद ना लेने के कारण भी सिर दर्द होता है। या फिर अधिक मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक चीजों का उपयोग करने से सिर दर्द होता है। कभी-कभी सिर दर्द इतना ज्यादा हो जाता है कि वह असहनीय हो जाता है। ऐसे में इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अचानक सिर दर्द होने लगे तों इसे रोकने के लिए घरेलू उपाय क्या है। आपको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए क्योंकि शरीर में पानी की कमी से सिर दर्द होने लगता है। आप जड़ी बूटी, लोंग, अदरक, संतुलित आहार में शामिल करें इससे सिर दर्द कम होता है। सिर दर्द से छुटकारा दिलाएंगे।

Loading image...

0 Comments