Entertainment / Lifestyle

किस मूवी में इंसानियत की सारी हदें पार क...

image

| Updated on May 15, 2022 | entertainment

किस मूवी में इंसानियत की सारी हदें पार की गई थी?

1 Answers
978 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on May 15, 2022

हम सभी को फ़िल्म देखने का बहुत शौक होता है । अक्सर हम सभी डरावनी फ़िल्में देखना बहुत पसंद करते है । लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसके बारे में सुनकर ही आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे । यह दुनिया की ऐसी फिल्म थी की जिसने कई बार इंसानियत को तार तार किया ।

Loading image...

आपकों बता दें कि उस फिल्म का नाम था ले काउचर डे ला मैरी । यह दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म थी ।इसे 1896 में पेरिस में प्रदर्शित किया गया था। बताया यह भी जाता है कि दुनिया की पहली पोर्न मूवी का खिताब भी इसी मूवी को मिला है ।इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ इतने बार सेक्स होता है कि आप भी देखकर चकरा जाएंगे । यह मूवी फ्रांस में सूट की गई थी । जिसे कुछ समय के बाद बैन कर दिया गया । यह मूवी 7 मिनट की है लेकिन इतनी बार इंसानियत को शर्मसार किया गया की आप भी सोच नही सकते ।

Loading image...

फिल्म को एक थिएटर सेट में शूट किया गया था, और इसमें अभिनेत्री लुईस विली को दिखाया गया था । जो स्ट्रिपटीज़ करती है । यह एक ही नाम और एक ही कलाकार के साथ एक थिएटर शो का सीधा रूपांतरण है। यह शो उस समय ओलंपिया थिएटर में बहुत लोकप्रिय था । यह एक पैंटोमाइम था , काफी जोखिम भरा, लेकिन फिर भी स्पष्ट नहीं था क्योंकि अभिनेत्री पूरी तरह से नग्न नहीं थी।कहा जाता है दुनियां भर के आदमी जब इस मूवी को जब देखते है तो इसे अपनें शब्दों में बता नहीं पाते । इसका रिव्यू करने के लिए लोगों को ढूढा जा रहा था । लेकीन कोई भी इसका रिव्यू देने को तैयार नहीं हुआ ।

0 Comments