Occupation | पोस्ट किया
औरत क़ो समझाना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि औरतों का कब मूड अच्छा रहता है और कब मूड खराब हो जाता है किसी क़ो पता नहीं चलता है। क्योंकि औरते छोटी -छोटी बातो क़ो लेकर बहुत ही जल्दी भावुक भी हो जाती है और जल्दी खुश भी हो जाती है तथा औरते -औरते आपस मे कब लड़ाई झगड़ा कर ले इनका कुछ समझ भी नहीं आता है, औरतों के मन की बात क़ो समझ पाना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है।
और पढ़े- क्या सच में मनुष्य को अपनी करनी का फल भुगतना पड़ता है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आप जानना चाहते हैं कि औरत को समझना मुश्किल है या नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि औरत को समझना कितना आसान है और कितना मुश्किल है औरत को समझना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि औरत कब किसी से खुश हो जाये और कब किससे नाराज हो जाए उस बात का कोई निश्चित नहीं होता है औरत छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाती है और रोने लगती हैं औरत का दिल बहुत ही कोमल होता है। औरत यदि किसी छोटी अच्छी है तो किसी के लिए बुरी भी है। इसलिए औरत को समझना थोड़ा मुश्किल है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि क्या औरत को समझना आसान है तों बिल्कुन नहीं। आपने बड़े बुजुर्गों के मुख से कहते हुए सुना होगा कि आप किसी को भी समझ सकते हैं लेकिन एक औरत को समझना बहुत ही ज्यादा कठिन होता है। औरत को आज तक भगवान भी नहीं समझ पाए हैं तो इंसान क्या समझ पाएंगे। औरत का कुछ भरोसा नहीं है कि वह किस बात में खुश हो जाती है और किस बात से उसे बुरा लग जाता है। कई वैज्ञानिकों के द्वारा भी यही बोला गया है कि औरत को समझ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
0 टिप्पणी