Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल श्रीवास्तव

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया |


टीवी पर किस किस ने किन्नर का किरदार निभाया है


6
0




| पोस्ट किया


टीवी में ऐसे बहुत से फिल्म अभिनेता है जिन्होंने किन्नर का रोल किया है और बखूबी निभाया है जैसे की अक्षय कुमार ने हाल ही में एक फिल्म मे किन्नर का रोल निभाया था। उस फिल्म का नाम है लक्ष्मी लेकिन लोगों ने अक्षय की ओवरएक्टिंग कहकर प्रतिक्रिया दी।

दूसरा नाम आता है रवि किशन जो कि भोजपुरी से लेकर हिंदी और साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने मैं माहिर थे। और रही बात रवि किशन की तो उन्होंने भी कई फिल्मों में किन्नर का रोल निभाया है। रवि किशन ने फिल्म रज्जो में ट्रांसजेंडर की एक्टिंग की थी।Letsdiskuss


4
0

Occupation | पोस्ट किया


टीवी पर कई फिल्मो मे बहुत से एक्ट्रेस किन्नर का किरदार निभाते हुये नज़र आये है। जैसे कि अक्षय कुमार लक्ष्मी फ़िल्म मे अक्षय कुमार लाल साडी, लाल बिंदी, लाल चूड़ी पहनी है और लक्ष्मी फ़िल्म के दौरान अक्षय कुमार किन्नरो के ज़िन्दगी मे आने वाली परेशनीयों को दूर करने के लिए वह किन्नर बनकर किन्नरो के जीवन की परेशनीयों को दूर कर रहे है।

संजय भंसाली की फ़िल्म गाँगूबाई काठियावाड़ी मे विजय राज रजिया बाई का किरदार निभाते हुई नज़र आये है, रजियाबाई ने किन्नर का किरदार दमदार रूप से निभाया हैLetsdiskuss


3
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


हमेशा से ही किन्नर का किरदार एक ऐसा किरदार है जिसे देखने में बहुत मज़ा आता है और इन किरदार को निभाने वाले लोगों पर हैरत भी होती है की कैसे इतना शानदार किन्नर का किरदार निभाया गया | बड़े पर्दे के साथ ही साथ छोटे पर्दे पर भी कलाकार अपने किरदारों द्वारा कुछ अलग करने से नहीं हिचकते हैं। दरअसल आपने बड़े पर्दे पर तो कई सेलेब्स को किन्नर के किरदार में देखा होगा।

आइए जानते है कौन से टीवी एक्टर्स के बारे में जो छोटे पर्दे पर किन्नर के किरदार में नजर आ चुके हैं -

- रुबीना दिलैक -

Letsdiskuss

टीवी शो 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' चैनल कलर्स पर टेलिकास्ट किया गया था। इस शो में ट्रांसजेंडर की कहानी को टीवी शो के जरिए दिखाया गया था। शो में रुबीना दिलैक ने किन्नर की मुख्य भूमिका निभाई थी। ऑडियंस को न सिर्फ रुबीना का किरदार बल्कि साथ ही साथ उनकी एक्टिंग भी खूब पसंद आई थी।
- ऋषि खुराना -


किन्नर का किरदार निभा चुके सेलेब्स में ऋषि खुराना का भी नाम शामिल है। बता दें कि ऋषि खुराना ने सावधान इंडिया के एक एपिसोड में किन्नर का किरदार निभाया था।
- राजेश खेरा -


राजेश खेरा न सिर्फ छोटे पर्दे बल्कि बड़े पर्दे पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो कई फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं। बता दें कि राजेश कलर्स के शो 'उतरन' में किन्नर की भूमिका निभा चुके हैं।
- अमित डोलावत -


'दीया और बाती हम' जैसे सुपरहिट शो का हिस्सा रह चुके अमित डोलावत भी किन्नर का किरदार निभा चुके हैं। बता दें कि अमित ने जी टीवी के हॉरर शो 'फियर फाइल: डर की सच्ची तस्वीर' में किन्नर का किरदार निभाया था।



3
0

| पोस्ट किया


टीवी शो कलर्स चैनल मे सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' चैनल कलर्स पर टेलिकास्ट मे रुबीना दिलैक ने किन्नर की भूमिका निभाई है, ऑडियंस को न केवल रुबीना का किरदार बल्कि साथ ही साथ उनकी एक्टिंग भी बहुत ज्यादा पसंद आयी है।रुबीना दिलैक के किन्नर के रूप मे दर्शकों क़ो बहुत ज्यादा पसंद आया है, और कलर्स टीवी मे सबसे ज्यादा देखा जाना वाला सीरियल शक्ति :अस्तित्व के एहसास है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया



दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से अभिनेता हैं जिन्होंने किन्नर का रोल अदा किया है और एक जानी-मानी अभिनेत्री भी है जिन्होंने किन्नर का रोल अदा किया है उस अभिनेत्री का नाम रुबीना दिलैक है इन्होंने एक जाने-माने शो शक्ति अस्तित्व में किन्नर का रोल किया है उनके एक्टिंग के कारण ही वे शो हिट रहा है। एक और अभिनेता की बात करें जिन्होंने किन्नर का रोल किया है उनका नाम ऋषि खुराना है इन्होंने सावधान इंडिया नामक शो में किन्नर का रोल निभाया है।

Letsdiskuss


2
0

');