क्या ये सच है सोशल मीडिया पर गाली देने पर जुर्माना लगाएगी सरकार? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |


क्या ये सच है सोशल मीडिया पर गाली देने पर जुर्माना लगाएगी सरकार?


8
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


नहीं ऐसा कुछ भी नहीं हैं इंडिया में, हैं तो सिर्फ वियतनाम में।

दिन प्रतिदिन पूरे विश्व में सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ता जा रहा है। साथ ही इससे कुछ नई-नई तरह की परेशानियां भी सामने आर ही हैं। इन्हीं मेंसे एक है अपशब्दों का प्रयोग अब इसी परेशानी से निजात पाने के लिए वियतनाम की सरकार एक कड़ा कदम उठाने जा रही है। वियतनाम के अधिकारियों ने ये जानकारी दी कि, उनकी सरकार उन सोशल मीडिया यूजर्स पर जुर्माना लगाएगी जो किसी व्यक्ति विशेष या किसी संस्था के लिए अपशब्द का प्रयोग करेंगे. कोई भी इंटरनेट यूजर यदि गलत सूचना उपलब्ध कराता है या किसी संस्था की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है या किसी व्यक्ति के सम्मान और गरिमा को कम करने वाली बातें करता है तो उसे 30-50 मिलियन वियतनामी डोंग का जुर्माना देना होगा। ये जुर्माना उनलोगों को देना होगा जो किसी व्यक्ति या संस्था की गुप्त बातें बिना उन की इजाजत के लीक करेंगे या अश्लील बातें करेंगे या किसी मानव की हत्या या किसी दुर्घटना की जानकारी को विस्तार से देंगे या अंधविश्वास या जानकारी का प्रसार करेगें जो कि वियतनाम के रीति-रिवाजों और परंपराओं के लिए अनुचित माना जाता है। इसके अलावा फर्जी अकाउंट बनाने वालों पर भी गाजगिरेगी। यदि कोई यूजर दूसरे यूजर की निजी जानकारीया उसकी तस्वीर का उपयोग अपना अकाउंट बनाने के लिए करता है तो उसे भी 10-20 मिलियन वियतनामी डोंग का फाइन देना होगा।


15
0

Occupation | पोस्ट किया


जी हाँ बिल्कुल ये सच है कि सोशल मिडिया पर फेक अकाउंट बनाकर गली गलौज करेंगे उन पर सरकार द्वारा नया नियम लागू किया गया है कि उन पर जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही उनकी फेक अकॉउंट बंद कराया जाएगा और उन्हें सज़ा मिलेगी। क्योकि आज कल सोशल मिडिया का बहुत तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है और कई लडके फेक अकाउंट बनाकर लड़कियों गलत मैसेज करते है उन्हें परेशान करते है और ज़ब उनकी बात लड़कियां नहीं मनती है तो उन्हें गली गलौज करते है ऐसे मे सरकार द्वारा उठाये गये सख्त कदम गली देने वालो को जुर्माना और सजा देने का उठाया गया कदम बहुत ही अच्छा है।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ते जा रहा है ऐसे में लोग फेक आईडी बनाकर लोगों को परेशान करते हैं तथा लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं गाली गलौज देते हैं। अभी-अभी एक खबर के द्वारा पता चला है कि जो लोग सोशल मीडिया पर गाली गलौज करेंगे उन पर सरकार जुर्माना लगाएगी। तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और उनका फेक अकाउंट बंद करवा दिया जाएगा। क्योंकि आज के समय में लड़के गलत आईडी बनाकर लड़कियों को गाली देते हैं तथा उनसे गलत काम करवाने के लिए उन्हें फोर्स करते हैं।Letsdiskuss


4
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जैसा कि आज हम सब जानते हैं कि सोशल मीडिया का नेटवर्क कितना फैला हुआ है। क्योंकि सोशल मीडिया ना केवल व्यक्तियों के लिए मनोरंजन का साधन है बल्कि यह कमाई का एक जरिया होता है। लेकिन कुछ व्यक्ति इसी सोशल मीडिया के द्वारा फेक अकाउंट बनाकर किसी अन्य व्यक्ति को गाली देते हैं। जिनमें सरकार उन व्यक्तियों के लिए कड़ी कार्रवाई करने की अनुमति दी है अगर कोई व्यक्ति मीडिया में किसी को अपशब्द बोलता है तो उसे जुर्माना और जेल भी हो सकती है।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया



जी हाँ ये सच है कि सोशल मिडिया पर बहुत से ऐसे लडके होते है जो लड़कियों के नाम से फेक अकाउंट बनाकर लड़कियों, लड़को से चैटिंग करते है और उनसे नंबर मांगते है और लड़कियों की आवाज़ मे उनसे बात करना शुरू करते है,और उनसे आपने नंबर मे रिचार्ज करवाने क़ो बोलते है और आपने बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करवाते है ज़ब लोग पैसे नहीं देते है तो ब्लैकमैन करते है गली गलौज करते है तो ऐसे मे सोशल मिडिया मे फेक अकाउंट बनाकर गली देने वाले लोगो पर सरकार क़ो जुर्माना लगाना चाहिए।Letsdiskuss


2
0

');