‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और ऐप क्या है ?

S

| Updated on October 24, 2018 | News-Current-Topics

‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और ऐप क्या है ?

1 Answers
1,201 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on October 24, 2018

मैं नहीं हम पोर्टल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया एक पोर्टल है, जो उन्होंने 24 अक्टूबर 2018 अर्थात आज लांच किया है | ‘सेल्‍फ फॉर सोसायटी’ के अनुसार काम करने वाला यह पोर्टल IT क्षेत्र से जुड़े जुए व्यापारियों और कुछ संगठनों को सामाजिक सेवा से जुड़े उनके प्रयास के लिए एक मंच तैयार करेगा |

इस पोर्टल के माध्‍यम से विज्ञान का लाभ समाज के कमजोर वर्ग को पहुँचाने के लिए किया जाना है | इस पोर्टल के माध्यम से समाज को बेहतर बनाया जा सकता है | जो लोग समाज के कामो में मदद करना चाहते हैं, उनके काम को बढ़ावा देने के लिए इस पोर्टल का प्रयोग किया जाएगा |

एक खबर के अनुसार - "प्रधानमंत्री मोदी जी इस अवसर पर कई व्यापारियों मिलेंगे और आईटी पेशेवरों और आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे | इस अवसर पर देश भर के 100 से ज्‍यादा स्‍थानों से आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजन से जुड़ेंगे "

Loading image...
0 Comments
‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और ऐप क्या है ? - letsdiskuss