Maruti के साथ अपना व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


Maruti के साथ अपना व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं ?


4
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


आज कल के समय में सभी लोग जॉब के साथ-साथ अपना छोटा ही सही, मगर व्यापार भी शुरू करना चाहते हैं | बढ़ती महंगाई और प्रतियोगिता के चलते ये जरुरी भी है | पहले समय में बेशक पैसा कम था परन्तु घर के एक सदस्य की तनख्वा से घर आसानी से चल जाता था | पैसा कम था तो महंगाई भी कम थी | परन्तु वर्तमान में जितने अधिक खर्चे उतनी ही महंगाई भी बढ़ गई है |


अगर आप व्यापार शुरू करने का मन बना रहे हैं, और आप कम निवेश में अधिक कमाई चाहते हैं, तो आपके लिए यह किसी खुश ख़बरी से कम नहीं कि आप Maruti Suzuki Ltd. के साथ मिलकर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं | आइये इसके बारें में आपको कुछ जानकारी देते हैं |

कार निर्माता कंपनी " Maruti Suzuki Ltd. " इस साल कुछ नया करने का सोच रही है | वह अपने साथ व्यापारियों को जोड़ने का प्लान कर रही है | कंपनी ने इस Financial year में sale की एक नेटवर्क की योजना बनाई है, जिसमें डीलरशिप भी शामिल है | Maruti Suzuki Ltd. कंपनी देश के सभी जगह से नए डीलर बना कर उनको अपने साथ जोड़ कर व्यापार करने के लिए तैयारी कर रही है | पूरे देश में Maruti Suzuki Ltd. कंपनी के पास 2625 डीलर्स हैं, और कंपनी 250 से ज्यादा नए डीलर बनाना चाहती है |

Letsdiskuss

कैसे लें डीलरशिप ?

- अगर आप Maruti के साथ मिलकर व्यापार करना चाहते हैं, और Maruti के डीलर बनना चाहते हैं, तो आपको कंपनी से सीधे संपर्क करना होगा |

- सबसे पहले आपको Maruti Suzuki की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाना हैं |

- वेबसइट के पेज पर एक कॉलम कॉरपोरेट का दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको एक Option Business Opportunity का मिलेगा |

- पेज ओपन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें goo.gl/TuRP3J और जैसे ही आप link पर click करते हैं, तो आपके पास कुछ option आएँगे |

- इन सभी option में Dealer Requirements का एक option होगा, जिस पर click कर के आपके सामने application form open हो जाएगा |

- इस application form को fill कर के आपको submit करना होगा |

कुछ जानकारियां, जो देना जरूरी हैं –

- Personal details (name, date of birth, job)
- Contact Number
- Address
- Mailing address
- जहां शोरूम खोलना है, वहां की फोटो
- किस शहर में डीलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं
- 3 साल की balance sheet
- Tax Return की कॉपी

- कंपनी के नाम से एक डिमांड ड्रॉफ्ट (वेबसाइट पर दी गई जानकारी के लिहाज से 1 लाख रुपए)
आपको बता दें , अगर आपके द्वारा दिया गया आवेदन किसी कारणवश निरस्त हो जाता है, तो आपको आपके पैसे वापस मिल जाएंगे |


2
0

');