हंमेशा अपनी जबान और बर्ताव की वजह से विवादों में रहनेवाले आजमखान एक बार फिर से विवाद में फंस गए है और इस बार का विवाद उन्हें भारी पड़ सकता है। इस बार सपा के इस एमपी ने कार्यकारी स्पीकर रमादेवी पर अभद्र टिप्पणी कर डाली है। अपने एक असामान्य बयान में उन्होंने कहा की आप इतनी खूबसूरत है की दिल करता है की आप की आँखों में में देखता ही रहूं। यह बात आजमखान ने संसद में बोली और अब इस पर बहुत ही बड़ा बवाल मच गया है।

सौजन्य: आज तक
संसद में इसे महिलाओ का अपमान बताकर इन महाशय को माफी मांगने को बोला गया तो वो सदन से वॉक आउट कर गए और माफी माँगनेसे इंकार कर दिया। इस पर न सिर्फ महिला सांसद पर अन्य सभी सांसदों ने भी आपत्ति जताते हुए अपना कडा रुख अपनाया और अब हो सकता है की इस की वजह से आजमखान को अपना सांसद पद भी छोड़ना पड़े। इस से पहले चुनाव के वक्त भी इन्होने जयाप्रदा पर खाखी चड्डी का बयान देकर विवाद में फंस गए थे और फिर से एकबार महिला के साथ बातूनी बदतमीजी का विवाद इन के नाम हो गया है, पर इसबार इस की उन्हें बड़ी सजा भी हो सकती है।