Advertisement

Advertisement banner
Current Topicsआज़म खान ने किस महिला पर क्या अभद्र टिप्प...
R

| Updated on July 27, 2019 | news-current-topics

आज़म खान ने किस महिला पर क्या अभद्र टिप्पणी की?

1 Answers
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 27, 2019

हंमेशा अपनी जबान और बर्ताव की वजह से विवादों में रहनेवाले आजमखान एक बार फिर से विवाद में फंस गए है और इस बार का विवाद उन्हें भारी पड़ सकता है। इस बार सपा के इस एमपी ने कार्यकारी स्पीकर रमादेवी पर अभद्र टिप्पणी कर डाली है। अपने एक असामान्य बयान में उन्होंने कहा की आप इतनी खूबसूरत है की दिल करता है की आप की आँखों में में देखता ही रहूं। यह बात आजमखान ने संसद में बोली और अब इस पर बहुत ही बड़ा बवाल मच गया है।
Article image सौजन्य: आज तक

संसद में इसे महिलाओ का अपमान बताकर इन महाशय को माफी मांगने को बोला गया तो वो सदन से वॉक आउट कर गए और माफी माँगनेसे इंकार कर दिया। इस पर न सिर्फ महिला सांसद पर अन्य सभी सांसदों ने भी आपत्ति जताते हुए अपना कडा रुख अपनाया और अब हो सकता है की इस की वजह से आजमखान को अपना सांसद पद भी छोड़ना पड़े। इस से पहले चुनाव के वक्त भी इन्होने जयाप्रदा पर खाखी चड्डी का बयान देकर विवाद में फंस गए थे और फिर से एकबार महिला के साथ बातूनी बदतमीजी का विवाद इन के नाम हो गया है, पर इसबार इस की उन्हें बड़ी सजा भी हो सकती है।

0 Comments