Loading image... सौजन्य: आज तक
संसद में इसे महिलाओ का अपमान बताकर इन महाशय को माफी मांगने को बोला गया तो वो सदन से वॉक आउट कर गए और माफी माँगनेसे इंकार कर दिया। इस पर न सिर्फ महिला सांसद पर अन्य सभी सांसदों ने भी आपत्ति जताते हुए अपना कडा रुख अपनाया और अब हो सकता है की इस की वजह से आजमखान को अपना सांसद पद भी छोड़ना पड़े। इस से पहले चुनाव के वक्त भी इन्होने जयाप्रदा पर खाखी चड्डी का बयान देकर विवाद में फंस गए थे और फिर से एकबार महिला के साथ बातूनी बदतमीजी का विवाद इन के नाम हो गया है, पर इसबार इस की उन्हें बड़ी सजा भी हो सकती है।