जया पर्दा बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्ती , जो बहुत ही खूबसूरत और अपने समय की एक बेतरीन अदाकारा रहीं | आज हम जया पर्दा के बारें में कुछ रोचक बातें जानेंगे जिनके बारें में बहुत कम लोग जानते हैं |
जयाप्रदा के बारें में कुछ रोचक बातें -
- जयाप्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 को आँध्रप्रदेश में हुआ |
- इनका असली नाम ललिता रानी है, परन्तु फिल्म इंडस्ट्री ने इन्हें जया पर्दा नाम दिया |
(Courtesy : Today Samachar )
- जयाप्रदा ने सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि कई भाषाओँ में फिल्म की है |
- जया के पिता कृष्णा राव तेलगु फिल्म के फाइनेंसर थे |
- जयाप्रदा की माँ ने उन्हें बचपन से ही डांस क्लास भेजना शुरू कर दिया |
(Courtesy : Times Now Hindi )
- जब वह 14 साल की थी तब उन्होंने अपने स्कूल के एक फंक्शन में डांस किया जो सबको पसंद आया जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा |
- बेशक तेलगु फिल्म में जयाप्रदा का डांस केवल तीन मिनिट का था, परन्तु इस फिल्म के बाद मानो उनकी दुनिया ही बदल गई , और तब उन्हें इस डांस का सवाल 10 रूपए मिला था |
- साल 1979 में रिलीज़ हुई जयाप्रदा की पहली हिंदी फिल्म जिसका नाम सरगम था और इस फिल्म में उन्होंने एक गूंगी का किरदार निभाया था |
- उसके बाद उन्होंने और कई हिंदी फिल्मों में काम किया और उनके डांस के साथ-साथ उन्हें अभिनय को भी काफी सराहना मिली और वह हिंदी फिल्म रज्जो में आखरी बार नज़र आईं |
- साल 1986 में उन्होंने श्रीकांत नाहटा के साथ शादी की, श्रीकांत नाहटा पहले से शादी शुदा थे और उनके 3 बच्चे थे |
- जयाप्रदा के अपने बच्चे नहीं थे इसलिए उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया और उसके साथ रहने लगी |
- फ़िल्मी करियर में सबसे पहला झटका उन्हें तब लगा जब उनके घर इनकम टैक्स की रेड हुई , इस मुश्किल वक़्त में प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा उनके साथ थे, इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और उसके बाद उन दोनों ने शादी की , जैसा की श्रीकांत नाहटा शादी शुदा थे तो उन दोनों के रिश्ते में काफी विवाद चला |
- जैसा कि जयाप्रदा राजनीती से भी जुड़ी हुई हैं, और इस वक़्त वह काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं,क्योकि लोकसभा चुनाव 2019 में वह BJP के साथ नज़र आने वाली है |
(Courtesy : indiakestar )
मशहूर कलाकार रीना राय के बारें में कुछ दिलचस्प बातें ?