Food / Cooking

काले अमरुद कहां पाया जाता है इसके क्या फ...

logo

| Updated on September 28, 2023 | food-cooking

काले अमरुद कहां पाया जाता है इसके क्या फायदे हैं?

4 Answers
1,032 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 28, 2022

भागलपुर मे काले अमरुद की खेती होती है। काले अमरुद का सेवन करने से बहुत सारे फायदे होते है।

•कब्ज और बवासीर क़े मरीजों को रोजाना काले अमरुद का सेवन करना चाहिए क्योंकि काले अमरुद का सेवन करने से कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

•डायबीटीज क़े मरीजों को रोजाना काले अमरुद का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि काले अमरुद मे फाइबर की अधिक मात्रा मे पायी जाती है।

यह भी पढ़े - गर्मियों में लीची खाने के क्या फायदे हैं?

Loading image...

2 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on May 29, 2022

आइए दोस्तों आज हम आपको काले अमरूद के बारे में बता रहे हैं कि यह आखिर कहां पाया जाता है और इसके क्या फायदे होते हैं जी हां दोस्तों काले अमरूद भालपुर मे पाए जाते है और वहा इसकी खेती भी की जाती है।

काले अमरूद के फायदे

1. काले अमरूद का सेवन करने से बुढ़ापे को रोका जा सकता है क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंटस और विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

2. जिन लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें रोजाना ही काले अमरूद का सेवन करना चाहिए इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

3. काले अमरूद का सेवन करने से खून की कमी को पूरा किया जा सकता है क्योंकि इससे कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.।Loading image...

और पढ़े- चीकू खाने से क्या फायदे होते है?

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 31, 2022

आइए दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि काली अमरूद की खेती कहां की जाती है और इसे खाने के क्या-क्या फायदे हैं। तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि काले अमरूद की खेती भागलपुर नाम के शहर में की जाती है। और इसके खाने के फायदों के बारे में बताते हैं। जिन व्यक्तियों को कब्ज की समस्या होती है उन्हें काले अमरूद का सेवन करना चाहिए इससे कब्ज की समस्या से तुरंत आराम मिलता है। दूसरी बात यह है कि जिन व्यक्तियों के शरीर में खून की कमी होती है उन्हें काले अमरूद का सेवन करना चाहिए इससे खून की कमी पूरी हो जाती है।Loading image...

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 28, 2023

क्या आप जानते हैं कि काले अमरुद कहां पाए जाते हैं और इसके क्या फायदे हैं नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती हूं कि काले अमरुद कहां पाए जाते हैं और इसके क्या-क्या फायदे हैं काली अमरूद की खेती भागलपुर नाम शहर में की जाती है

काले अमरूद में विटामिन सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है इसलिए अगर आप काले अमरूद का सेवन करते हैं तो इसके रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है जिससे आपका शरीर वायरस और बैक्टीरिया की चपेट में आने से बच सकता है।

एनीमिया की शिकायत होने पर काले अंगूर का सेवन फायदेमंद साबित होता है क्योंकि एनीमिया की शिकायत शरीर में आयरन की कमी के कारण होती है और काली अमरूद में आयरन की मात्रा भरपूर मात्रा में पाई जाती है इसलिए अगर आप काले अमरूद का सेवन करते हैं तो इससे एनीमिया की शिकायत दूर होती है।

काले अमरूद का सेवन आंखों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है क्योंकि काले अमरूद में विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार साबित होता है।Loading image...

2 Comments