Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


नयी सरकार से क्या उम्मीदें है टीवी कलाकारों की?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की भारी बहुमत से जीत के बाद टीवी कलाकारों ने भी उन्हें बधाई देते हुए अपने मन की इच्छा जताई और बताय की आने वाले पांच सालों में वह मोदी सरकार से क्या उम्मीदें रखते है |

Letsdiskuss (courtesy-Times Now)

- डेलनाज़ ईरानी –
डेलनाज़ ईरानी ने बयान देते हुए कहा की मैं देश के नागरिक के रूप में, बहुत ही शांत भारत की तरफ देख रही हूँ | हर कोई आता है और कई चीजों का वादा करता है, लेकिन कोई भी इसे पूरा नहीं करता है, हालांकि मैं एक बहुत ही शांतिपूर्ण देश की आशा कर रही हूं | मैं यह कहना चाहती हूँ कि, लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, नियम सभी के लिए समान होना चाहिए, चाहें अमीर हो या गरीब इससे भारत एक बेहतरीन देश बनेगा जहां लोग बिना किसी भेदभाव के एक शांतिपूर्ण जीवन जी सकेंगे इसलिए आने वाले पांच सालों में मैं यही उम्मीद करती हूँ की भारत में सबको एक सामान समझा जाये |


- निशांत सिंह मलकानी –
निशांत सिंह मलकानी ने कहा की मैं आशा करता हूं, सबसे पहले तो रोजगार की दर बढ़नी चाहिए, मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले क्योंकि घर पर बेरोजगार युवा बैठे हैं, मैं चाहता हूं कि उन्हें काम मिले ताकि वे हमारी जीडीपी में योगदान कर सकें, दूसरा मैं चाहता हूं जीएसटी के नियम सरल बनाने के लिए कुछ हो क्योंकि फिलहाल ये प्रोसेस बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड है जान इन मुद्दों पर ध्यान दिया जायेगा तब जा कर बदलाव की नयी पीड़ी नजर आएगी |


0
0

');