Others

आपके पिता ने आपको सबसे अच्छी सलाह क्या द...

A

| Updated on January 27, 2022 | others

आपके पिता ने आपको सबसे अच्छी सलाह क्या दी?

2 Answers
1,312 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on June 24, 2019

वैसे तो एक पिता जो भी बात कहें चाहें वो प्यार से हो या गुस्से से उसे हमेशा ध्यान से सुनना चाहिए, यह मेरा अनुभव है | क्योंकि जीवन में पिता का साया सर पर होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है, क्योंकि एक पिता का रोल ना केवल पिता होने तक बरकरार होता है बल्कि कोई भी पिता अपने बच्चों के लिए एक दोस्त और और एक अच्छे अभिभावक की तरह होते है | ऐसे ही मुझे भी अपने पिता की दी हुई कुछ सलाह याद है जो अब तक मेरे जीवन में बहुत अहम रोल निभा रही है,क्योंकि मेरे पिता अब हमारे बीच नहीं है इसी वजह से उनकी दी हुई सही सीखों से मैं अपना जीवन सकारत्मकता और सही तरीके से जीने के लायक बन पाया |


- मेरे पिता ने मुझे जीवन में सलाह दी थी की जीवन में कभी किसी के साथ गलत मत करो और ना ही कभी गलत का साथ दो इतना ही नहीं बल्कि इस बात का मूल मूल्य यह भी था की खुद के साथ ही नहीं बल्कि किसी और के साथ ही गलत होते हुए ना देखो ना होने दो |




- कभी भी ज्यादा बोलने से जीवन में लाभ नहीं मिलता बल्कि हर काम को सही तरीके से कर के दिखने में ही आपकी जीत होती है |



Article imagecourtesy-goodhousekeeping


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 25, 2022

वैसे तो एक पिता जो भी सलाह देते हैं मैं हमेशा अच्छी होती है और हमारे भलाई के लिए होती है उनकी कही गई बात हमेशा हमारे काम आती है मेरे पिता मुझे हमेशा समझाते हैं कि बेटा कभी किसी के साथ गलत मत करना और ना ही किसी के साथ गलत होने देना हमेशा सच्चाई का साथ देना कभी झूठ मत बोलना क्योंकि एक पिता का साया सर पर होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है वे हमेशा हमारी भलाई चाहते हैं और हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं इसलिए मैं हमेशा अपने पिता की कही गई बात हमेशा याद रखता हूं।Article image

0 Comments