वैसे तो एक पिता जो भी बात कहें चाहें वो प्यार से हो या गुस्से से उसे हमेशा ध्यान से सुनना चाहिए, यह मेरा अनुभव है | क्योंकि जीवन में पिता का साया सर पर होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है, क्योंकि एक पिता का रोल ना केवल पिता होने तक बरकरार होता है बल्कि कोई भी पिता अपने बच्चों के लिए एक दोस्त और और एक अच्छे अभिभावक की तरह होते है | ऐसे ही मुझे भी अपने पिता की दी हुई कुछ सलाह याद है जो अब तक मेरे जीवन में बहुत अहम रोल निभा रही है,क्योंकि मेरे पिता अब हमारे बीच नहीं है इसी वजह से उनकी दी हुई सही सीखों से मैं अपना जीवन सकारत्मकता और सही तरीके से जीने के लायक बन पाया |
- मेरे पिता ने मुझे जीवन में सलाह दी थी की जीवन में कभी किसी के साथ गलत मत करो और ना ही कभी गलत का साथ दो इतना ही नहीं बल्कि इस बात का मूल मूल्य यह भी था की खुद के साथ ही नहीं बल्कि किसी और के साथ ही गलत होते हुए ना देखो ना होने दो |
- कभी भी ज्यादा बोलने से जीवन में लाभ नहीं मिलता बल्कि हर काम को सही तरीके से कर के दिखने में ही आपकी जीत होती है |
courtesy-goodhousekeeping
