Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
वैसे तो एक पिता जो भी बात कहें चाहें वो प्यार से हो या गुस्से से उसे हमेशा ध्यान से सुनना चाहिए, यह मेरा अनुभव है | क्योंकि जीवन में पिता का साया सर पर होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है, क्योंकि एक पिता का रोल ना केवल पिता होने तक बरकरार होता है बल्कि कोई भी पिता अपने बच्चों के लिए एक दोस्त और और एक अच्छे अभिभावक की तरह होते है | ऐसे ही मुझे भी अपने पिता की दी हुई कुछ सलाह याद है जो अब तक मेरे जीवन में बहुत अहम रोल निभा रही है,क्योंकि मेरे पिता अब हमारे बीच नहीं है इसी वजह से उनकी दी हुई सही सीखों से मैं अपना जीवन सकारत्मकता और सही तरीके से जीने के लायक बन पाया |
- मेरे पिता ने मुझे जीवन में सलाह दी थी की जीवन में कभी किसी के साथ गलत मत करो और ना ही कभी गलत का साथ दो इतना ही नहीं बल्कि इस बात का मूल मूल्य यह भी था की खुद के साथ ही नहीं बल्कि किसी और के साथ ही गलत होते हुए ना देखो ना होने दो |
- कभी भी ज्यादा बोलने से जीवन में लाभ नहीं मिलता बल्कि हर काम को सही तरीके से कर के दिखने में ही आपकी जीत होती है |
courtesy-goodhousekeeping
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
वैसे तो एक पिता जो भी सलाह देते हैं मैं हमेशा अच्छी होती है और हमारे भलाई के लिए होती है उनकी कही गई बात हमेशा हमारे काम आती है मेरे पिता मुझे हमेशा समझाते हैं कि बेटा कभी किसी के साथ गलत मत करना और ना ही किसी के साथ गलत होने देना हमेशा सच्चाई का साथ देना कभी झूठ मत बोलना क्योंकि एक पिता का साया सर पर होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है वे हमेशा हमारी भलाई चाहते हैं और हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं इसलिए मैं हमेशा अपने पिता की कही गई बात हमेशा याद रखता हूं।
0 टिप्पणी