Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


जॉन अब्राहम की कौन सी नयी फिल्म आने वाली है?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


जॉन अब्राहम की फ़िल्म बाटला हाउस एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसे 15 अगस्त पर रिलीज़ किया जाएगा | यह फ़िल्म दिल्ली में साल 2008 में हुई एनकाउंटर की एक घटना पर आधारित है, जिसमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मृत्यु भी हो गयी थी। बाटला हाउस में इस एकाउंटर के बाद पुलिस अफ़सरों की ज़िंदगी पर फोकस किया गया और और इस कहानी को ट्रेलर में काफी हद्द तक सच की तरह ही दिखाने की कोशिश की गयी है |


Letsdiskusscourtesy-Zee News

यह इंसिडेंट 19 सितंबर, 2008 को जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके का है जहाँ दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मुहम्मद साजिद को पुलिस ने मार गिराया था और ऐसा मानना था की ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े थे।




हिंदी सिनेमा में अभी तक फेक एनकांउटर पर फिल्में बनी हैं। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, बाटला हाउस में दिखाया गया है कि अगर पुलिस की खास छवि पहले से बनी हो और अगर एनकाउंटर सही हो तो ऐसे में उनकी ज़िंदगी पर उसका क्या असर होता है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आएंगे | हाल ही जॉन ने नई फोटो शेयर करते हुए लिखा है- देश के सबसे अधिक पुरस्कृत पुलिस अफ़सरों में से एक, और एक एनकाउंटर ने ज़िंदगी बदल दी। 11 साल बाद, बाटला हाउस में वो अपनी सच्ची कहानी लेकर आ रहे हैं।



फिल्म " बाटला हाउस " का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर और रवि किशन भी आपको अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जा चूका है और इसे दर्शकों से भरपूर पैर मिल रहा है |


1
0

Student | पोस्ट किया


> जॉन की २ मूवी आने वाली है १ पागलपंती और २ बाटला हाउस


भारत में गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी जगह - Top 5 places for summer vacations in इंडिया




1. भारत में गर्मियों में घूमने की जगह मसूरी - Summer vacation in Mussoorie in hindi -



मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। मसूरी हिमालय की तलहटी में स्थित है, मसूरी अपने माउंटेन की खूबसूरती के लिए मशहूर है।ओर यह देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं । मसूरी उन स्थानों में से एक है जहाॅं लोग बार-बार आते जाते हैं। मसूरी को पहाड़ों की रानी के रूप में बहुत लोकप्रिय है। मसूरी 2000 मीटर और देहरादून से परे 34 किमी की ऊंचाई पर स्थित हैं । मसूरी को घूमने-फिरने के लिए प्रमुख जगह माना जाता है।यहाँ के निवासियों के लिए यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन पर्यटन स्थल है। मसूरी अपनी हरी पहाड़ियों, विविध वनस्पति जीव मैदानों की गर्मी से बचने के लिए इसके लिए पर्यटकों मैं बहुत चर्चित हैं ।यहाँ सर्दियों में बर्फबारी भी होती हैं और उस समय मसूरी का नज़ारा काफी शांतिपूर्ण होता है।




भारत में गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी जगह - Top 5 places for summer vacations in इंडिया



0
0

');