अमीर होने पर कौन सी ऐसी आदत है जो उसकी नहीं बदलती है? तो इसका जवाब देने से पहले मैं आपको बता देती हूं कि अगर व्यक्ति बचपन से जिस तरह से इसे खाता पीता है वहां अमीर होने पर उसी तरीके से खाएगा पिएगा खाने पीने की आदत बचपन से संस्कार के रूप में मिलती है इसमें किसी तरह का बदलाव बहुत कम लोगों में आता है. अगर एकाएक उसके पास पैसे आ जाए तो भी उसे खाने पीने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आएगा क्योंकि वह अपनी आदत से जल्दी इस विषय पर सुधार नहीं पाता है. दूसरी चीज है कि अगर उसकी सोच जैसी है वैसी ही अमीर बनने पर भी रहेगी क्योंकि अमीर बनना और शिक्षित होना दोनों अलग बातें होती है. यदि उस इंसान के पास शिक्षा नहीं है और एकाएक अमीर बन जाता है तो वह अपनी आदतों को तब भी नहीं बदल पाएगा लेकिन यदि कोई शिक्षित है अमीर बन जाता है तो वह अपनी अच्छी-बुरी आदतों में कई बदलाव कर लेता है.
Loading image...