Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


वो कौनसी चीज या आदत है जो आदमी के बहुत अमीर होने पर भी नहीं बदलती?


13
0




| पोस्ट किया


अमीर होने पर कौन सी ऐसी आदत है जो उसकी नहीं बदलती है? तो इसका जवाब देने से पहले मैं आपको बता देती हूं कि अगर व्यक्ति बचपन से जिस तरह से इसे खाता पीता है वहां अमीर होने पर उसी तरीके से खाएगा पिएगा खाने पीने की आदत बचपन से संस्कार के रूप में मिलती है इसमें किसी तरह का बदलाव बहुत कम लोगों में आता है. अगर एकाएक उसके पास पैसे आ जाए तो भी उसे खाने पीने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आएगा क्योंकि वह अपनी आदत से जल्दी इस विषय पर सुधार नहीं पाता है. दूसरी चीज है कि अगर उसकी सोच जैसी है वैसी ही अमीर बनने पर भी रहेगी क्योंकि अमीर बनना और शिक्षित होना दोनों अलग बातें होती है. यदि उस इंसान के पास शिक्षा नहीं है और एकाएक अमीर बन जाता है तो वह अपनी आदतों को तब भी नहीं बदल पाएगा लेकिन यदि कोई शिक्षित है अमीर बन जाता है तो वह अपनी अच्छी-बुरी आदतों में कई बदलाव कर लेता है.

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


आज यहां पर जो सवाल पूछा गया है बहुत ही अच्छा सवाल है की कौन सी चीज या आदत आदमी के बहुत अमीर होने के बाद भी नहीं बदलती है? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कोई चीज हो ही नहीं सकती जो इंसान के अमीर होने के बाद नहीं बदलती क्योंकि जब इंसान अमीर हो जाता है तो वह हमेशा बदल जाता है और उसकी आदते बदल जाती है। लेकिन एक ऐसी चीज है दोस्तों जो इंसान के अमीर होने पर भी कभी नहीं बदल सकती है वह है खाना खाने की आदत है। क्योंकि इंसान खाना खाने की आदत बचपन से ही डाल लेता है और इस आदत को बदलने में समय लगता है।Letsdiskuss


5
0

');