Entertainment / Lifestyle

वो कौनसी चीज या आदत है जो आदमी के बहुत अ...

A

| Updated on October 31, 2022 | entertainment

वो कौनसी चीज या आदत है जो आदमी के बहुत अमीर होने पर भी नहीं बदलती?

2 Answers
326 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on April 9, 2022

अमीर होने पर कौन सी ऐसी आदत है जो उसकी नहीं बदलती है? तो इसका जवाब देने से पहले मैं आपको बता देती हूं कि अगर व्यक्ति बचपन से जिस तरह से इसे खाता पीता है वहां अमीर होने पर उसी तरीके से खाएगा पिएगा खाने पीने की आदत बचपन से संस्कार के रूप में मिलती है इसमें किसी तरह का बदलाव बहुत कम लोगों में आता है. अगर एकाएक उसके पास पैसे आ जाए तो भी उसे खाने पीने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आएगा क्योंकि वह अपनी आदत से जल्दी इस विषय पर सुधार नहीं पाता है. दूसरी चीज है कि अगर उसकी सोच जैसी है वैसी ही अमीर बनने पर भी रहेगी क्योंकि अमीर बनना और शिक्षित होना दोनों अलग बातें होती है. यदि उस इंसान के पास शिक्षा नहीं है और एकाएक अमीर बन जाता है तो वह अपनी आदतों को तब भी नहीं बदल पाएगा लेकिन यदि कोई शिक्षित है अमीर बन जाता है तो वह अपनी अच्छी-बुरी आदतों में कई बदलाव कर लेता है.

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 30, 2022

आज यहां पर जो सवाल पूछा गया है बहुत ही अच्छा सवाल है की कौन सी चीज या आदत आदमी के बहुत अमीर होने के बाद भी नहीं बदलती है? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कोई चीज हो ही नहीं सकती जो इंसान के अमीर होने के बाद नहीं बदलती क्योंकि जब इंसान अमीर हो जाता है तो वह हमेशा बदल जाता है और उसकी आदते बदल जाती है। लेकिन एक ऐसी चीज है दोस्तों जो इंसान के अमीर होने पर भी कभी नहीं बदल सकती है वह है खाना खाने की आदत है। क्योंकि इंसान खाना खाने की आदत बचपन से ही डाल लेता है और इस आदत को बदलने में समय लगता है।Loading image...

0 Comments
वो कौनसी चीज या आदत है जो आदमी के बहुत अमीर होने पर भी नहीं बदलती? - letsdiskuss