इतिहास की सबसे बड़ी धन लूट सेंट्रल बैंक से हुई थी इस बैंक से 7562 करोड़ लूटा गया था इतिहास में यह बैंक डकैती की घटना है जो उस देश के राष्ट्रपति का बेटा भी इसमें शामिल था जिसमें एक भी गोली नहीं चली और ना ही किसी तरह की मारपीट हुई और साथ में ट्रकों में पैसा भर के लाया गया था यह घटना 17 साल पहले घटित हुई थी इस घटना को इराक ने अंजाम दिया था!पता चला है कि इतिहास के सबसे बड़ी डकैती में इराक के तत्कालीन राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के बेटे कुसय का हाथ था दरअसल अमरीका और इराकी राष्ट्रपति दोनों के बीच दुश्मनी चल रही थी!
Loading image...