Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


उत्तर भारत की सर्दी और मुम्बई की सर्दी में क्या फर्क है?


0
0




| पोस्ट किया


उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है कई शहरों का पारा गिरा हुआ है पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से देश के उत्तरी हिस्से में सबसे अधिक ठंड बढ़ गई है मौसम विभाग के द्वारा पता चला है कि पंजाब हरियाणा सभी शहरों में ठंड से जल्दी राहत नहीं मिलेगी।

और वही हम मुंबई के मॉनसून की बात करें तो मुंबई समुद्र तट पर स्थित है इसलिए दिसंबर के महीने में मुंबई में सबसे अधिक ठंड होगी वैसे तो मुंबई में लगभग पूरे वर्ष एक जैसा तापमान होता है लेकिन इस बार यहां सबसे अधिक ठंड पड़ने वाली है Letsdiskuss


0
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


* हमारे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 15 से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है ! जहां पर लोगों के लिए कड़ाके की ठंड हो रही है,वैसे तो मुंबई में दिसंबर के महीने मे भी लोगों का पसीना बहता है !लेकिन इस बार मुंबई के मौसम ने अपना रुख बदला है और जिसके चलते हैं यहां शुरुआत में ही काफी ठंड होने लगी है । मुंबई में इस चर्चा को ट्विटर पर भी काफी ट्रेंड किया जा रहा है।

Letsdiskuss

* उत्तर प्रदेश में भी काफी ठंडी है !क्योंकि, वहां का इलाका एक पहाड़ी इलाका के अंतर्गत आता है! जिसके कारण हरियाणा,पंजाब,दिल्ली में भी ठंड का मौसम छाया हुआ है !जिसमें लोग आग जलाकर अपनी ठंड को दूर कर रहे हैं !


0
0

');