Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


सेल्फी लेने के क्या क्या नुक्सान है ?


5
0




Content writer | पोस्ट किया


पहले ही स्मार्टफोन के चलते सभी लोग खुद में उलझे हुए थे, औ उसके बाद अब ये सेल्फी का चलन , वर्तमान काल में सेल्फी का चलन बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है , खासतौर पर हमारी युवा पीड़ी जो इस नए चलन में उलझी हुई है लेकिन आपको बता दे की सेल्फी लेना कितना नुकसानदेह हो सकता है , यह एक ऐसा चलन है जिसके चलते कई लोग अपनी जान भी गवा चुके है |लेकिन आपसभी लोग इस बात को नहीं जानते होंगे की बार बार सेल्फी लेने से आप कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हो |

Letsdiskuss

आपको बताते है सेल्फी से होने वाले नुक्सान

- सभी स्किन स्पेशलिस्ट मानते है की जब आप सेल्फी लेते है तो बार बार आपके फ़ोन की लाइट आपके चेहरे पर पड़ती है और फ़ोन की लाइट में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन होने की वजह से आपके चेहरे पर जल्दी झुर्रिया पड़ने लगती है |

- बार बार सेल्फी लेने से आप सेल्फी एल्बो नाम की बीमारी से ग्रस्त हो सकते है यह बाद में चलकर एक गंभीर समस्या का रूप ले लेती है |

- सेल्फी लेने की आदत आपको मानसिक रूप से कमज़ोर बनाता है जिससे आप आगे चल कर Obsessive -Compulsive Disorder से पीड़ित हो सकते है |

- कई लोग ऐसे होते है जो दिन में तीन से चार सेल्फी रोज़ाना खींचते है फिर चाहे बाद में वो उसे डिलीट ही क्यों ना कर दे ये बाॅर्डरलाइन सेल्फाइटिस नाम की बीमारी के लक्षण है |

- जो लोग पूरे दिन अपने दिमाग में सेल्फी खीच कर सोशल साइट्स पर पोस्ट करने के बारे में सोचते रहते है ऐसे लोग क्राॅनिक सेल्फाइटिस की नाम की बीमारियों से ग्रस्त होते है जिनके लक्षण होते है वे दिन भर में करीब पांच से साथ फोटो कही ना कही सोशल मीडिया पर डालते ही रहते है |

- बार बार सेल्फी लेने के लिए उंगलियों के इस्तेमाल से टेंडिनाइटिस होता है जिससे आपकी उंगलिया टेढ़ी भी हो सकती है जो की भविष्य के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक बात साबित हो सकती है |


इसलिए कभी सेल्फी लेने से पहले उसके फायदे और नुक्सान अच्छे से जान ले |



3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सेल्फी लेने के क्या क्या नुकसान होते हैं। आज के दौर पर लोग सेल्फी लेने के दीवाने हैं। लोग सेल्फी लेने के इतनी दीवानी है कि वह कभी भी और कहीं भी अपना फोन निकाल कर सेल्फी लेने लगते हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि सेल्फी लेने के बहुत से नुकसान होते हैं। रोज सेल्फी लेने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है। ज्यादा सेल्फी लेने से त्वचा पर साइड इफेक्ट होता है। कैमरे से निकालने वाले इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन त्वचा पर प्रभाव डालती है जिससे त्वचा अपनी रौनक हो देती है। त्वचा की उम्र तेजी से बढ़ने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हो।

Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


चलिए जानते हैं कि सेल्फी लेने से व्यक्ति को क्या क्या नुकसान हो सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति दिनभर सेल्फी लेता है तो सेल्फी एल्बो नाम की बीमारी हो सकती है। क्योंकि जब व्यक्ति सेल्फी लेता है तो उस मोबाइल से निकलने वाला हानिकारक रेडिएशन जो त्वचा को नुकसान पहुचाते है। इसके अलावा त्वचा में मौजूद डीएनए मैं भी हानिकारक प्रभाव होता है। जिसे सनस्क्रीन की परत भी नही रोक पाती और स्किन खराब हो जाती है। दिनभर सेल्फी लेने से व्यक्ति समय से पहले ही बूढ़ा हो जाता है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


क्या आपको यह बात मालूम है कि सेल्फी लेने से हमें कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं नहीं पता होगा तो आज मैं आपको यहां पर इसकी पूरी जानकारी दूंगी दोस्तों सेल्फी लेने से स्किन तो खराब होती ही है साथ में इसकी वजह से चेहरे पर झुर्रियां भी दिखाई देने लगती हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति दिनभर सेल्फी लेता है उस व्यक्ति को एल्बो नाम की बीमारी हो सकती है और यह बीमारी आगे चलकर एक गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। इसके अलावा जो व्यक्ति रोजाना सेल्फी लेता है वह समय से पहले ही बूढ़ा दिखाई देने लगता है।Letsdiskuss


1
0

');