ज़िंदगी का कौन सा सच है जो हर लोग इस बात ...

S

| Updated on October 30, 2019 | Health-beauty

ज़िंदगी का कौन सा सच है जो हर लोग इस बात से अंजान हैं?

1 Answers
1,572 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on October 30, 2019

Loading image...

कहने और सुनने में यह बात भले ही थोड़ी बेतुकी लगे मगर यह बिलकुल सच हैंकि इंसान खाली आता हैं और खाली हाथ जाता हैं ऐसे में यह बात पता सबको होती हैं मगर सब अंजान होते हैं | ज़िंदगी की इन सच्चाइयों से अंजान होने की वजह से हम अपनी पूरी ज़िंदगी उन कामों में निकालते हैं जो हमे नहीं करने चाहिए | हम एक दूसरे की बुराई करने लग जाते हैं | मनुष्य को हर दुसरे व्यक्ति से जलन होती हैं जिसकी वजह से हमारी सोच में नकारात्मकता आती हैं और हम जीवन के सभी कामों में असफल होने लगते हैं | जिससे हम चिड़चिड़े बन जाते हैं और हम सोचते हैं के हम इतनी मेहनत कर रहे हैं फर भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं | इन सभी बातों को समझने के लिए हर इंसान का यह बात समझना बहुत जरुरी हैं के आप जिन चीज़ों का मोह लिए बैठे हैं यह सब की सब व्यर्थ हैं और इनसे आपका नुक्सान ही हैं | ऐसे में जीवनरूपी व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जितनी जरुरत हो उतना काम करे लोगों से उतनी बात करें | कभी भी किसी के बारे में बुरा न सोचें बुरा न कहें | कभी भी सामने वाले को गलत कहने से अच्छा हैं खुद में बदलाव की कोशिश की जाएँ | जो भी व्यक्ति जीवन के इस कड़वे सच को समझ गया वह बहुत आगे निकल सकता हैं |

Loading image...

और पढ़े- ज़िंदगी में आत्मविश्वास क्यों जरुरी है ?

0 Comments