अक्सर देखा जाता है कि जिन व्यक्ति एवं महिलाओं की नींद पूरी नहीं होती है उनके आंख के नीचे काले पन हो जाता है तो आइए आज हम कुछ घरेलू नुक्से आजमा रहे हैं इस डार्क सर्कल को दूर करने के लिए।
टमाटर के उपयोग से
टमाटर में कई ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा के कालेपन को दूर करते हैं। और त्वचा में ग्लो प्रदान करते हैं तो सबसे पहले एक चम्मच टमाटर का पेस्ट और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें को मिला लेते हैं और मिश्रण तैयार कर लेते हैं और आंख के नीचे काले पन के पास 10 मिनट तक लगा कर छोड़ देते हैं इसके बाद ठंडे पानी से अपना फेस वास कर लेते हैं हफ्ते में चार से 5 दिन इसका प्रयोग करने सेडार्क सर्कल कम हो जाता है.।
बादाम तेल
बदाम के तेल में भी कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है जो आंख के आसपास के कालेपन को दूर करने में हमारी मदद करता है बादाम के तेल को नियमित रूप से हल्के हाथ से आंख के नीचे डार्क सर्कल वाले स्थान पर रगड़ने से डार्क सर्कल कम होता है तो इसका प्रयोग हमें रात के समय करना चाहिए और सुबह उठते ही अपना फेस वॉश कर लेना चाहिए.।Loading image...