•सर्दियों में अपने होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए आप संतरे के छिलके का पाउडर बना ले और बादाम का तेल की 1-2 बूंद डालकर ब्राउन शुगर डालकर मोटा पेस्ट बनाकर रख ले और होठो पर लगा कर कुछ मिनट बाद धो दे और फिर देखे होठे मुलयाम और खूबसूरत हो जाएगी।
•आप पीसी हुयी हल्दी और दूध की कुछ बुँदे लेकर पेस्ट तैयार कर ले और फटी हुयी होठो मे लगाने से होंठ चिकने होते है और होंठ मुलयाम भी हो जाती है।
•कभी -कभी पानी कमी हो जाने कारण होठो मे नमी नहीं रह जाती है तो ऐसे मे होंठ फटने लगते है, दिन मे 1-2लीटर पानी पीने से आपको फायदे होंगे साथ हीं होठो नमी बरकरार रहेगी और होंठ चिकने होजयेगे।
Loading image...