वजन को कम करने के लिए पपीता को कब और कैस...

image

| Updated on December 27, 2021 | Health-beauty

वजन को कम करने के लिए पपीता को कब और कैसे खाना चाहिए?

3 Answers
441 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 24, 2021

पपीता एक ऐसा फल होता है जो पूरे साल पाया जाता है। पपीता कुछ लोगों का पसंदीदा फल भी है स्कूल सेवन रोजाना करने से ना केवल हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि यह हमारी सुंदरता को भी बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है । हमें इसे अपने डाइट में शामिल करने के लिए एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

पपीता का सेवन करने से हमारे शरीर से डिटॉक्सिफाई तुम करने में मदद करता है पपीता को हमें अपनी डाइट में 2 दिन लगातार सेवन करने से हमें कब्ज की समस्या पेट में दर्द होने लगता है हालांकि ये समान है। हमें इसे अपनी डाइट में 2 से 3 महीने लगातार शामिल करना चाहिए ताकि हमें इसका पूरा लाभ मिल सके।Loading image...

3 Comments
R

@rajnipatel6804 | Posted on December 25, 2021

पपीता एक ऐसा फल है जो पूरे साल पाया जाता है पपीते में फाइबर और एंटीऑक्सीडेट पाया जाता है पपीते का सेवन करना हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है हम पपीते को अपनी डाइट में भी शामिल कर सकते हैं!

हम पपीते को सुबह नाश्ते में शामिल कर सकते हैं हमें सुबह खाली पेट पपीते को खाना चाहिए जो हमारे वजन को कम करने में मदद करता है!

हम पपीते को दोपहर के नाश्ते में खा सकते हैं हम जैसे दाल चावल खाते हैं तो पपीते का जूस बनाकर या सलाद को इसमें शामिल कर सकते हैं!
हमें पपीते को अपनी डाइट में दो से तीन बार शामिल करना चाहिए जिससे हमें लाभ मिल सके!
Loading image...

2 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 27, 2021

पपीता एक ऐसा फल है जो पूरे सीजन में पाया जाता है। पपीता यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है पपीता इसे हम अपने डाइट में भी शामिल कर सकते हैं क्योंकि पपीता फैट कम करने और बॉडी को डिटॉक्सी फाई करने में मदद करता है। पपीते को हमें अपने डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है।पपीता को हमें अपनी डाइट में 2 दिन लगातार सेवन करने से हमें कब्ज की समस्या पेट में दर्द होने लगता है हालांकि यह सामान बताया जाता है। हमें रोजाना सुबह खाली पेट खाली पेट पपीते को खाना चाहिए जो हमारे वजन को कम करने में मदद करता है.।Loading image...

2 Comments