20 फिल्म को करने के लिए कौन से अभिनेता न...

| Updated on April 8, 2019 | Entertainment

20 फिल्म को करने के लिए कौन से अभिनेता ने मना कर दिया था ?

1 Answers
896 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 8, 2019

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक की बाकी फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई की और और एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने इस फिल्म के सीधा सीधा इंकार कर दिया था, जिन्हें कही न कही इस बात का अफ़सोस जरूर होगा की काश उन्होनें उस वक़्त इस बात के लिए हामी भर दी होती | '2.0' 2010 में बनी फिल्म फिल्म 'रोबोट' की कहानी का अगला पार्ट है और इस फिल्म का बजट 543 करोड़ रुपये था और यह साल 2018 की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों से एक थी और इतनी महंगी फिल्म आज तक भारत में नहीं बनी है। फिल्म के वीएफएक्स क्लाइमेक्स तक तीस करोड़ रुपये खर्च हुए है ।

Loading image... (Courtesy-Lokmat)
आज आपको उन अभिनेताओं के बारें में बताते है जिन्होनें रजनीकांत की इस बड़ी बजट वाली फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था

1- कमल हासन
फिल्म के निर्देशक शंकर चाहते थे कि कमल हासन इस फिल्म के विलन का रोल निभाए। दक्षिण भारत में कमल हासन और रजनीकांत की प्रतिस्पर्धा जगजाहिर है , लेकिन उन्होनें भी मना कर दिया और कहाँ कि रजनीकांत के आगे विलन बनने का
साहस वह नहीं जुटा पाएं |

2- आमिर खान
इस फिल्म के विलेन के लिए आमिर खान से भी बात की गयी थी, लेकिन वह अपनी फिल्म " दंगल " में व्यस्त थे और वह उस वक़्त इस रोल को करने के बिलकुल हिट में नहीं थे |

3- विक्रम -
आमिर के बाद दक्षिण भारत के कलाकार विक्रम से बात की गई, लेकिन उन्होंने भी फिल्म करने से इंकार कर दिया।

4 - रितिक रोशन
इस फिल्म के विलन के किरदार के लिए रितिक रोशन से बात की गई, लेकिन रितिक ने सोचा कि मैं तो खुद सुपरहीरो सीरिज की फिल्में करता हूं, खलनायक कैसे बनूंगा, इसलिए खलनायक का किरदार उन्हें पसंद नहीं आया |


5- नील नितिन मुकेश -
इसके बाद नील नितिन मुकेश के नाम पर विचार किया गया। लेकिन इस बात पर सबकी सहमति नहीं हुई क्योंकि सबको लगने लगा वह रजनीकांत के आगे टिक नहीं पाएंगे |

लेकिन आखिर में जब फ़िल्मकेर्स यह किरदार अक्षय कुमार के पास ले कर गये तो उन्होनें बिना कुछ सोचे समझे हाँ कह दिया |

0 Comments