भारत में सबसे पहले क्रोना संदिग्ध की पुष्टि केरल में हुई थी उसके बाद तो मानो भारत में क्रोना वायरस का जाल सा बन गया है.. प्रधानमंत्री का कहना है कि समय पर लाकडाउन लगा कर कोरोना पर काबू पा लिया गया है.....
1.देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट है, अब तक 52667 मामले सामने आ चुके हैं.इनमें से 35,186 एक्टिव केस हैं. राज्य में 15,786 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1695 लोगों की मौत हो चुकी है.
2.तमिलनाडु में अब तक 17,082 केस मिले हैं। जिनमें से 8232 एक्टिव केस हैं और 8731 लोग रिकवर हो चुके हैं. राज्य में अब तक 119 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
3.गुजरात में कोरोना के 14,468 केस हैं. 888 लोगों की मौत हो चुकी है.
4. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं.अब तक 14053 केस मिल चुके हैं. जिनमें से 7006 एक्टिव केस हैं और 6771 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. 276 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,380 हो गई है.जिनमें से 80,722 एक्टिव मरीज हैं और 60,490 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से 4167 लोगों की मौत हो चुकी है.
