वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के फाइनल मैच...

| Updated on March 23, 2018 | Sports

वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के फाइनल मैच ने कौन से फाइनल मैच को पीछे छोड़ दिया ?

1 Answers
857 views
A

@amankumar6752 | Posted on March 23, 2018

प्रो कबड्डी लीग एक पेशेवर कबड्डी लीग है जो 2014 में स्थापित किया गया । और यह पहले सीजन 2014 से आज 2018 सीजन 5 तक बड़े ही जोर शोर से खेला जा रहा है | वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 इस बार चार नई टीमों के साथ और भी रोमांचक रूप में नजर आया और नई टीम गुजरात फार्च्यून जाएंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेले गए फाइनल मैच ने इतिहास रचा है |

दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मैच को करीब 31.3 करोड़ लोगों ने देखा, वहीं इस पूरे सीजन को कुल 3.3 अरब लोगों ने देखा | कबड्डी लीग सीजन-5 के फाइनल मैच ने दर्शकों की संख्या में सीजन-4 और इंडियन सुपर लीग (आईएसल) सीजन-3 के फाइनल को काफी पीछे छोड़ दिया | वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 ने इस बार इतिहास रच दिया | 31 करोड़ लोगों ने प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 का फाइनल मैच देखा |

इस सीजन-5 फाइनल मैच ने रियो ओलम्पिक में पी.वी. सिधु के फाइनल मैच की लोकप्रियता को भी पीछे कर दिया है | सिंधु के फाइनल मैच को कुल 1.72 करोड़ लोगों ने देखा था | इस सीजन में इस खेल की लोकप्रियता ने सीमाओं को पार किया है | इस बार इस लीग में आठ के बजाए 12 टीमों ने 130 से भी अधिक मैच खेले |

Loading image...
0 Comments
वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के फाइनल मैच ने कौन से फाइनल मैच को पीछे छोड़ दिया ? - letsdiskuss