कौन से मोबाइल ऐप से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


कौन से मोबाइल ऐप से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं ?


1
0




Occupation | पोस्ट किया


बहुत से ऐसे मोबाइल ऐप है जिनके माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है -

1. Winzo App -

Winzo App के माध्यम से आप घर बैठे मोबाइल से गेम कर पैसे कमा सकते है, क्योंकि Winzo App मे 70 से भी अधिक गेम होते है आप जो चाहे वह गेम खेल कर पैसे कमा सकते है, यह एप्प्स गेम खेलने के लिए ही बनाया गया है।

2.Ludo Supreme Gold:-

Ludo superme Gold App के माध्यम से मोबाइल के द्वारा गेम खेलकर घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप जितना चाहे ludo superme gold मे game खेलकर रोजाना आप 100से 200 कमा सकते है।

Letsdiskuss


0
0

Engineer,IBM | पोस्ट किया


स्टीलबर्ड ग्रुप द्वारा एक ऐसी मोबाइल ऐप बनाई गयी है जिससे कोई भी कभी भी आसानी से पैसे कमा सकता है | स्टीलबर्ड ग्रुप ऑटो एसेसरीज और एंटरटेनमेंट जैसे अलग-अलग विभागों में सफलता का मुकाम हासिल करने के बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने जा रहें है | इसलिए इस कंपनी ने ‘स्टीलबर्ड कनेक्ट शेयर एंड अर्न’ को लॉन्च किया है जिसका सिद्धांत है की सोशलाइजिंग और नेटवर्किंग को एक दूसरे के साथ ला कर बेहतर तरीकों से समझाना ,और ऐसा बताया जा रहा है कि यह एप्लिेशन आपको बस एक क्किल के साथ शेयर कर के कमाई का मौका देगा और यह एक नया और बेहतरीन बिजनेस मॉडल साबित होगा |


Letsdiskuss(courtesy-HS NEWS )

यह एप्लीकेशन फेसबुक, ट्विटर और बाकी सभी सोशल नेटवर्किंग साइट से बिलकुल अलग है और इसकी सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर पोस्ट डालने वाले के साथ साथ पोस्ट शेयर करने वाले का भी फायदा होगा, और इस एप्लीकेशन में पोस्ट शेयर करने वाले को अच्छी आमदनी हो सकती है | यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के उपयोग के लिए बनाया गया है|
स्टीलबर्ड के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने बताया की विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने के बाद टेक्नोलॉजी एक ऐसा सेक्टर है, जिस पर स्टीलबर्ड की काफी समय से नजऱ थी और इस मोबाइल ऐप के लांच के साथ हमारा सपना साकार हुआ | इस डेवलपमेंट के पीछे मुख्य उद्देश्य टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का उपयोग है ताकि कोई भी आसानी से पैसे कमा सकें और और बदलती तकनीक इंटरनेट के साथ आगे बढ़ सकें |



0
0

');