वाराणसी में कांग्रेस द्वारा कौन सा नया घ...

S

| Updated on May 15, 2019 | News-Current-Topics

वाराणसी में कांग्रेस द्वारा कौन सा नया घोषणापत्र जारी किया गया?

1 Answers
733 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on May 15, 2019

इस बार के चुनाव में वाराणसी की सीट का एक अलग ही महत्व बना हुआ है जहाँ भाजपा की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव लड़ रहे है वहीँ कांग्रेस की और से अजय राय प्रत्याषी है। कांग्रेस ने यहाँ से चुनाव जितने के लिए वाराणसी के लिए एक अलग घोषणापत्र तैयार किया है जिसे वचनपत्र का नाम दिया है।


वचनपत्र को जारी करने यहां कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक और उम्मीदवार अजय राय खुद मौजूद रहे जिन्होंने इस वचनपत्र की कुछ बाते बताई। इस वचनपत्र में कांग्रेस नए उद्योगों और एम्स की स्थापना एवं मेट्रो का प्रावधान बताया है। इस के अलावा गंगा निर्मलीकरण और घाटों के रेस्टोरेशन एवं पुराने मंदिरो का पुनर्स्थापन भी अहम बताया गया है।

Loading image... सौजन्य: हिंदुस्तान

पंखुड़ी पाठक ने बताया की भाजपा की सरकार ने वाराणसी की जनता से किया कोई वादा पूर्ण नहीं किया है पर कांग्रेस जो भी वचन देगी उसे पूरा किया जाएगा। वचनपत्र में कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना, हस्तकला उद्योग का संवर्धन, डेयरी उद्योग का विकास, काशी विद्यापीठ को अलग दरज्जा, पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहन जैसी योजनाए भी शामिल है।

इन वादों से तो ऐसा लगता है की कुछ ही सालो में वाराणसी का विकास कुछ अलग ही दर से होगा और अभी तो जनता को यह वाडे काफी पसंद आ रहे है।


0 Comments