Advertisement

Advertisement banner
Entertainment & LifestyleCannes film festival में बॉलीवुड और टीवी...
Y

| Updated on May 16, 2019 | entertainment

Cannes film festival में बॉलीवुड और टीवी की कौन सी हसीनाएं रेड कारपेट पर नजर आएगी?

1 Answers
A

@aayushisharma7131 | Posted on May 16, 2019

साल 2019 Cannes film festival में दुनिया भर के सितारे अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है, वही बॉलीवुड और Indian टीवी की हसीनाएं भी बिलकुल तैयार बैठी है | Cannes film festival दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है जिसमें दुनिया भर की फिल्में और डॉक्युमेंट्रीज़ प्रीव्यू की जाती है |


Article image (courtesy-Harper's BAZAAR Arabia)



आपको बता दें इस बार Cannes फिल्म फेस्टिवल में इंडियन सिनेमा और ब्रांड्स को रिप्रेजेंट करने वाली है दीपिका पादुकोण , ऐश्वर्या राइ बच्चन ,सोनम कपूर , और हुमा कुरैशी |इनके अलावा छोटे परदे की स्टार विलेन हिना खान भी Cannes में अपनी अदाएगी बिखेरती नज़र आएँगी, क्योंकि हिना खान की फिल्म लाइन्स, 17 मई को Cannes में रिलीज़ की जाएगी और इसी दिन हिना रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेगी |



Article image (courtesy-YouTube)


Cannes फेस्टिवल 14 May से शुरू हो गया है अब बस इंतज़ार है तो इस बात का की कौन सा सितारा कब रेड कारपेट पर नज़र आएगा |


ख़बरों की मानें तो दीपिका पादुकोण 16 मई को नजर आएगी वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन 19 मई को, सोनम कपूर और हुमा कुरैशी का 19 या 20 मई को जाना तय किया है| और ये बात तो हम सभी जानते है की हिना खान already पेरिस पहुंच चुकी है, क्योंकि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की |अब देखना होगा की कौन अपना बेस्ट स्टाइल स्टेटमेंट देगा |




0 Comments