Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया |


भारत में कौन सी जगह है जहां भूत-प्रेत की बाधा दूर की जाती है ?


0
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां पर भूत-प्रेत की बाधा को दूर किया जाता है | आज आपको ऐसी ही जगहोंके बारें में जानकारी देते हैं |



मेहंदीपुर बालाजी मंदिर :-
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जो कि राजस्थान में स्थित है, यह भारत का एक ऐसा अकेला मंदिर है जहां भूत बाधा को दूर करने के लिए लाइव अनुष्ठान किए जाते हैं | यहाँ हज़ारों की तादात में लोग आते हैं | यहां मंदिरों में लोगों को बाँध कर उनके भूत भगाए जाते हैं |

Letsdiskuss (Courtesy : Patrika )

देवजी महाराज मंदिर :-
मध्य प्रदेश में स्थित देवजी महाराज मंदिर जहां चांदनी रात के दिन(पूर्णिमा) ऐसे लोगों को लाया जाता है जिन पर भूत प्रेत का साया होता है | मंदिर के पुजारी ऐसे लोगों को पवित्र झाड़ू से ऐसे लोगों के सिर पर मारते हैं और उससे उन पर लगे भूत डरते हैं | इसके बाद इन लोगों पर धुप कपूर की धुनि दी जाती है | अगर कोई साधारण इंसान इस को देखेंगे तो वो डर जाएंगे |

(Courtesy : naukrinama )

श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर :-
गुजरात में स्थित हनुमान जी के मंदिर में भूत प्रेत का साया दूर किया जाता है | यहां पर कई लोगों ने भूत प्रेत की बाधा दूर होने का दवा किया है |

(Courtesy : khabar.ndtv )
संत साबिर शाह दरगाह :-
चैनपुर में स्थित संत साबिर शाह दरगाह में आए ऐसे लोग जिन पर भूत प्रेत का साया होता है उनका इलाज़ यहां पर दरगाह की दिवार से बांधकर किया जाता है | कई लोगों मानते हैं कि यहां आकर उनकी भूत बाधा दूर हुई है |

(Courtesy : Facebook )

दत्तात्रेय मंदिर :-
मध्य प्रदेश के गंगापुर में स्थित दत्तात्रेय मंदिर के अंदर जाने में कई लोग डर जाते हैं | इस मंदिर का नज़ारा बड़ा ही डरावना होता है | यहां पर पूर्णिमा और अमावस्या के दिन महामंगल आरती होती है | जिन लोगों में भूत प्रेत लगे होते हैं जैसे ही वो इस मंदिर में आते हैं वह मंदिर की दीवारों में लटक जाते हैं | भूत के चीखने और चिल्लाने की आवाज आती है |

(Courtesy : Naukri Nama )

हजरत सईद अली मीरा दतर दरगाह :-
हजरत सईद अली मीरा दतर दरगाह में हर धर्म के लोग आते हैं | यह दरगाह गुजरात में स्थित है यहां पर आसपास में रहने वाले लोगों को लाया जाता है, जिन लोगों पर भूत प्रेत की बाधा होती है | यहां पर अधिकतर महिलाओं को लाया जाता है और माना जाता है कि जितने भी लोग यहां भूत-प्रेत की बाधा के साथ आते हैं वह ठीक होकर ही यहां से जाते हैं |

(Courtesy : Naukri Nama )




0
0

');