जब भी भोजपुरी सिनेमा और गानों की बात होती है तो सबको सबसे पहले " लगावेलू जब लिपिस्टिक... हिलेला आरा डिस्ट्रिक... जिला टॉप लागेलू " यह गाना याद आता है | यह गाना सुनते ही हर किसी का मन झूमने लगता है, 2011 में भोजपुरी गायक पवन सिंह के इस गाने ने बिहार ही नहीं बल्कि भारत के विभिन्न हिस्सों में धमाल मचा दिया था |
courtesy-mid-day.com
अब यह गाना एक ऐसा गाना बन चूका है जिसके बिना कोई भी शादी और पार्टी अधूरी लगती है, और हर डीजे में पहली डिमांड होती है |
बीते सात सालों में इस गाने की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि कई युवाओं ने तो इस गाने पर अपना डांस का वीडियो भी बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया है लेकिन अब इस गाने पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन ने डांस किया है, जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है औजर अपना कमाल दिखा रही है |
सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है, और फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे | ऋतिक के साथ मृणाल ठाकुर, नंदीश सिंह, अमित साध और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे |