Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |


ऐसा कौन सा टमाटर है जो ₹600 किलो मिलता है?


28
0




| पोस्ट किया


टमाटर की नई किस्म आई है जिसका नाम नामधारी -4266 है अब यह किस्म किसानों के लिए भी उपलब्ध है जिसमें समान प्रजाति के टमाटर का उत्पादन जहां पर प्रति हेक्टर उपज 400 से 600 क्विंटल है वही इस नई किस्म के टमाटर में 1200से 1400 प्रति हेक्टर टमाटर की उपज होगी पहले उन पुराने किस्म के टमाटर में जोताई बुवाई सिंचाई करवाने के लिए ₹50000 प्रति हेक्टर खर्चा हो जाता था लेकिन अब इस नए किस्म नामधारी टमाटर में किसी भी प्रकार के कीड़े नहीं लगते हैं और यह फसल 45 दिनों में तैयार हो जाता है Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


टमाटर की एक नई किस्म क़ी खोज हो चुकी है और इस किस्म क़ी खोज को कानपुर के चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के महान वैज्ञानिक ने टमाटर की एक ऐसी किस्म का इजाज दिया है कि वे टमाटर इतने पैदावार होते हैं कि 14 क्विंटल तक पैदावार होते हैं इस टमाटर का नामधारी - 4266 का नाम दिया गया है। जहां विशेष प्रकार से सामान प्रजातियों का टमाटर का उत्पादन 400 से 600 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होता था लेकिन अब एक ऐसी नई किस्म टमाटर की खोज हुई है जो 1200 से 1400 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार होता है और इस टमाटर की नई किस्म किसानों के पास उपलब्ध हो चुकी है.।Letsdiskuss


14
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


नामधारी एक ऐसा टमाटर है जिसकी कीमत 4266 रुपए प्रति किलो है !इस टमाटर की फसल 45 दिन में तैयार हो जाती है ! इस टमाटर की खेती करने से किसानों को दोगुना मुनाफा होता है! अगर कोई किसान लगभग 1 हेक्टेयर में खेती करता है तो उसमें 1400 क्विंटल टमाटर की पैदावारी होती है! यह एक ऐसा टमाटर होता है जिसमें ना जल्दी कीड़े लगते है ! इसलिए किसानों को अधिक लाभ होता है !Letsdiskuss


14
0

');