सूर्य की रोशनी से हमें कौन सी विटामिन मि...

image

| Updated on November 15, 2023 | Health-beauty

सूर्य की रोशनी से हमें कौन सी विटामिन मिलती है?

5 Answers
241 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 31, 2023

सूर्य की रौशनी से हमें विटामिन डी मिलता है, जिन लोगो के शरीर मे विटामिन डी की कमी होती है उन लोगो को डॉक्टर धुप लेने के लिए बोलता है क्योकि सूर्य की रोशनी से हमें विटामिन डी से प्राप्त होती है।लेकिन सूर्य से विटामिन डी सुबह 6बजे से 9बजे सबसे अच्छी होती है,आप विटामिन डी प्राप्त करने के लिए इसी समय धुप मे बैठे आप हमेशा निरोगी रहेंगे।

Loading image...

और पढे- विटामिन सी के कौन से सोर्स होते हैं जो फायदेमंद होते हैं?

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 1, 2023

चलिए हम आपको बताते हैं कि हमें सूर्य की रोशनी से कौन सी विटामिन प्राप्त होती है दोस्तों हमें सूर्य की रोशनी से विटामिन डी की प्राप्ति होती है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक विटामिन में से एक है क्योंकि विटामिन डी हड्डियों, दांतों और मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है,वही एक रिसर्च के द्वारा पता चला है कि जिन लोगों में विटामिन डी की कमी होती है उन्हें रिकेट्स,ऑस्टियोमालासिया जैसी बीमारी का शिकार होना पड़ता है इसलिए हमें पर्याप्त मात्रा में धूप में बैठना चाहिए ताकि हमें विटामिन डी की कमी ना हो।

Loading image...

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 6, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि विटामिन हमारे शरीर के लिए कितनी जरूरी है पर क्या आप जानते हैं कि सूर्य की रोशनी से हमें कौन सी विटामिन मिलती है यदि आप नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं तो सूर्य की रोशनी से हमें विटामिन डी मिलती है विटामिन डी हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है विटामिन डी हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनती है हम आपको यह भी बता दें कि विटामिन डी होने वाले कैंसर से भी बचाती है।

Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 12, 2023

बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें मालूम नहीं होगा कि हमें सूर्य की रोशनी से कौन सी विटामिन प्राप्त होती है। तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपकी मदद करते हैं कि हमें सूर्य की रोशनी से कौन से विटामिन प्राप्त होती है इसकी जानकारी देने में। सूर्य को विटामिन डी के लिए सबसे बड़ा सोर्स माना गया है। इसलिए हम कह सकते हैं कि हमें सूर्य की रोशनी से विटामिन डी की प्राप्ति होती है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है तो अक्सर चिकित्सक उन्हें धूप में बैठने के लिए सलाह देते हैं। लेकिन आपको यह बात जानना है जरूरी है कि हर दिन आपको कितने घंटे सूर्य की रोशनी लेनी चाहिए आपको बता दूंगी कम से कम आपको 20 से 25 मिनट तक रोजाना धूप में बैठना चाहिए।विटामिन डी हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है इसी की वजह से हमारे शरीर की हड्डियां मजबूत होती है।

Loading image...

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on November 14, 2023

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि सूर्य की रोशनी से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है। तो चलिए जानते हैं कि सूर्य की रोशनी से हमें विटामिन डी प्राप्त होता है जो हमारे शरीर के लिए सबसे अच्छे पोषक तत्वों में से एक है।जिन व्यक्तियों को विटामिन डी की कमी होती है उन्हें सूरज की रोशनी में बैठना चाहिए इससे विटामिन डी की कमी पूरी हो जाती है और इससे हड्डियां मजबूत होती है दांत मजबूत होते हैं। और वह कभी बीमार नहीं पढ़ेंगे। डॉ भी यही सलाह देते हैं कि जिन लोगों को विटामिन डी की कमी होती है उन्हें धूप अवश्य लेना चाहिए।उन्हें धूप 8 से 10 बजे के बीच लेना चाहिए। इसके बाद कुछ ज्यादा धूप बॉडी को लगने लगती है इसलिए आप 8 -10 के बीच ही धूप ले ।Loading image...

2 Comments