आइए आज हम आपको इस प्रश्न के माध्यम से बताना चाहते हैं कि गरीबों की गाय किसे कहा जाता है और क्यों? तो मेरा जवाब है कि गरीबों की गाय बकरी को कहा जाता है। क्योंकि बकरी छोटी होती है और उसे पालने के लिए कम जगह की जरूरत होती है बकरी का शरीर गाय के शरीर से छोटा होता है इसलिए उसे खाना भी कम लगता है और गाय खाने के विषय में बड़ी नाक चढ़ी होती है जैसे कि कुछ सड़ा हुआ नहीं खाती है वही बकरी हरे पत्ते, पेड़ पौधे सभी चीजों को आसानी से खा लेती है बकरी के दूध में गाय के दूध से अधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं लेकिन अधिकतर लोग इसे गंध और स्वाद के कारण खाना कम पसंद करते हैं।Loading image...