सोनू निगम को अब पहले जितना सुनने को क्यो...

T

| Updated on July 15, 2019 | Entertainment

सोनू निगम को अब पहले जितना सुनने को क्यों नहीं मिलता फिल्मों में?

1 Answers
361 views
T

@thallalokesh4300 | Posted on July 15, 2019

सोनू निगम यानी एक अत्यन्त दिलकश आवाज के मालिक। इतनी मदहोश आवाज की आपको पहली बार मे उस आवाज से प्यार सा हो जाये। हां सोनू निगम अब उतना सक्रिय नहीं है बॉलीवुड में, ऐसा क्यों है उसके बहुत से कारण है मेरे हिसाब से। मुझे जहाँ तक लगता है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण है सोनू निगम का स्पष्ट वादी होना और हर मसले पर अपनी स्वतंत्र राय रखना। मुझे पूरे बॉलीवुड में वर्तमान में उनसे ज्यादा निडर गायक कोई नही दिखता। मैंने उनके हाल ही में कुछ इंटरव्यू पढ़े थे जिसमें उन्होंने कहा कि वो खुद चुनिंदा लेकिन बेहतरीन काम करना चाहते हैं। मैं भी उनकी बात से इत्तेफाक रखता हूँ। अब इसके कई दूसरे पहलू भी हैं।


0 Comments