Entertainment / Lifestyle

विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ क्यों म...

logo

| Updated on March 30, 2022 | entertainment

विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ क्यों मारा ?

2 Answers
449 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on March 29, 2022

विल स्मिथ का सोशल मिडिया पर एक विडीओ वयराल हो रहा है जिसमे की वह क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे है। दर असल कमेडियन क्रिस रॉक ने जब आस्कर की स्टेज पर विल स्मिथ की वाइफ का मजाक उड़ाया तो उन्होंने उन्हे थप्पड़ मार दिया। क्रिस रॉक को लगा की उनका मजाक इतना अच्छा है की विल स्मिथ स्टेज पर आ रहे हैं पर विल स्मिथ ने आते ही उन्हे थप्पड़ मारा और अपनी सीट की और चले गए और कहा यह कोई मजाक नही है। इसके बाद कॉमेडियन क्रिस रॉक ने ट्वीट के माध्यम से विल स्मिथ से माफी भी मांगी। Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 30, 2022

आइए आज हम आपको बताते हैं कि विल स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल क्यों हो रहा है जिसमें वह क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं दरअसल बात यह हुई थी कि कॉमेडियन क्रिस रॉक ने ऑस्कर के स्टेज पर जाकर विल स्मिथ की पत्नी जेड़ा स्मिथ के बीमारी का मजाक उड़ाया था क्योंकि उन्हें एक ऐसी बीमारी हो गई थी जिसकी वजह से उनके सिर के सभी बाल झड़ गए थे। यह बात उनको बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और वह स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को एक थप्पड़ मारा और अपनी सीट पर चले गए।Loading image...

0 Comments