Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
इस सवाल का जवाब वैसे तो दिल्ली के निवासी अच्छे से दे सकते है पर पिछले कुछ सालो में दिल्ली में जो काम केजरीवाल सरकार ने किये है वो काबिले तारीफ़ है और इसीलिए यह कहना बिलकुल गलत होगा की अब केजरीवाल सरकार का नाम ख़त्म हो गया है। चाहे दिल्ली के प्रदुषण पर काबू पाना हो या स्कूलों की फी माफ़ी, मोहल्ला क्लिनिक हो या बिजली के दरों में कटौती, अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने हर मसले पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का अच्छा प्रयास किया है।
सौजन्य: जागरण
0 टिप्पणी