Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


क्या यह कहना ठीक होगा की अब केजरीवाल सरकार का नाम जड़ से खत्म हो गया है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


इस सवाल का जवाब वैसे तो दिल्ली के निवासी अच्छे से दे सकते है पर पिछले कुछ सालो में दिल्ली में जो काम केजरीवाल सरकार ने किये है वो काबिले तारीफ़ है और इसीलिए यह कहना बिलकुल गलत होगा की अब केजरीवाल सरकार का नाम ख़त्म हो गया है। चाहे दिल्ली के प्रदुषण पर काबू पाना हो या स्कूलों की फी माफ़ी, मोहल्ला क्लिनिक हो या बिजली के दरों में कटौती, अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने हर मसले पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का अच्छा प्रयास किया है।

Letsdiskuss सौजन्य: जागरण


कुछ मसले है जहाँ पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है क्यूंकि पूर्ण राज्य का दर्जा न होने से काफी सारे विभाग ऐसे है जो उनके हिसाब से नहीं चलते। पुलिस, प्रशासन और न्यायालय जैसे विभाग से इस सरकार को काफी बार भिड़ना पड़ा है। राजनीति में कुछ सालो से वो कामयाब नहीं हो पा रहे है पर इस से यह नहीं कहा जा सकता की अब यह सरकार का नाम खत्म हो गया है। अगले कुछ सालो में वापिस विधानसभा चुनाव आएंगे तब पता चल जाएगा की केजरीवाल सरकार में कितना और दम बाकी बचा है। वैसे लोकसभा चुनाव में वो अच्छा नहीं कर पाये है यह भी एक हकीकत है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।



0
0

');