-सस्ती राजनीति के लिए देश से माफी मांगें अमित शाह- ये किसने कहा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


-सस्ती राजनीति के लिए देश से माफी मांगें अमित शाह- ये किसने कहा ?


2
0




Blogger | पोस्ट किया


वैसे अगर देखा जाये तो भाजपा पिछले कुछ सालो में एक राष्ट्रीय पक्ष के तौर पर उभर आई है। इस के पीछे पार्टी के समयकालीन प्रमुखों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अडवाणीजी, राजनाथसिंह, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, और राजेंद्र राणा उन गिने चुने प्रमुखों में शामिल है, जिस के चलते आज ये पार्टी इतनी मजबूत दीख रही है।


हालांकि इस पार्टी के वर्तमान प्रमुख अमित शाह, इन सब नेताओ से काफी अलग और चुनाव की रणनीति बनाने में माहिर माने जाते है। आजकल अमित शाह काफी रैलियों को भी संबोधीत कर रहे है और कभी कभी उन से ऐसी चूक हो जाती है की कांग्रेस को टीका करने का अवसर मिल जाता है।


Letsdiskuss
सौजन्य: डीएनए इंडिया

हाल ही में एक बयान में अमित शाह ने कहा की उन की सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।

उन के ऐसे बयान से कही ना कही पिछली सरकारों की निति पर एक प्रश्नचिन्ह लग जाता है और इसी लिए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा की कांग्रेस का शहादत और देश के प्रति निष्ठा का एक पूरा अलग इतिहास है और ऐसी निम्न राजनितिक टिप्पणी के लिए अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि शाह पर इस का कोई असर होनेवाला नहीं है यह सब जानते है।


1
0

');