2019 के चुनावी अखाड़े से क्यों पीछे हटी स...

| Updated on November 23, 2018 | News-Current-Topics

2019 के चुनावी अखाड़े से क्यों पीछे हटी सुषमा ?

1 Answers
578 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on November 23, 2018

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अचानक 2019 का चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर सभी को चौका दिया है। आखिर क्या वजह है, जो चुनाव से पीछे हट रही हैं? एक तजुर्बेकार नेता का पीछे हटना बीजेपी के लिए करारा झटका हो सकता है, लेकिन अचानक इस फैसले पर सवाल उठना लाज़मी है।


क्या वह सरकार में अपनी स्थिति को लेकर सहज नहीं हैं? क्या लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं है ? या वह 2019 के लोकसभा चुनाव से डर कर पीछे हटी हैं ? इसका कारण कोई नहीं जानता |

इसकी वजह पार्टी के भीतर कुछ मतभेद भी हो सकता है या अंदरुनी सियासत या फिर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की बात सही है, कि उन्हें हार का डर है।

हालांकि, सुषमा यह भी साफ कर चुकी हैं, कि वह भले ही चुनाव से पीछे हट रहीं हैं लेकिन राजनीति में बनी रहेंगी।
सुषमा में 2019 के चुनाव से पीछे हटने का मन बना लिया है, इसके लिए स्वास्थ्य का हवाला दिया कि उनके स्वास्थ्य की कुछ मर्यादा है।

विदेश मंत्री 2016 में लंबे समय तक बीमार रहीं थी। उनके गुर्दे का आॅपरेशन किया गया, लेकिन बाद में वह ठीक हो गई और बेहतरीन ढंग से काम कर रही हैं, लेकिन जब 2019 के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, उन्होंने तुरंत कदम पीछे हटा लिए ये बात किसी के गले से नहीं उतर रही।

Loading image...

0 Comments