आइए जानते है की ज्योतिष के बताये भविष्यवाणी सही होती है, गीता मे लिखा है की संसार उल्टा पेड़ है, जिसकी जडे सिर्फ ऊपर की ओर गई है, कहने मतलब यह है की सिर्फ हमारी भविष्यवाणी के बारे मे भगवान ही जान सकता है, संसार मे ज्योतिष तो एक नार्मल मनुष्य है, वो सिर्फ लोगों मन का भ्रम है की हमारी कुंडली ज्योतिष बता सकते है I लोगों के बुद्धि मे ज्योतिष लोग पैसे लूटने के लिए लोगों के मन मे ये सब संका डालने के लिए बोलते है कि आपकी लड़की कुंडली दोष है, आपकी लड़की या लड़का मंगला है, ये सब लोगों के मन का भ्रम है ये सब चीज़ो के वजह से लड़की मंगला है तो लड़का मंगला ढूंढने के चक्कर मे लड़की पूरी जिंदगी कुमारी बैठी रह जाती है, ऐसा कुछ नहीं होता ये सब पैसे लुटा मारी के तरीके है ज्योतिष लोगों के I लोगों की कुण्डिया लोगों के बंधन ऊपर से भगवान बना कर भेजता है, ये ज्योतिष लोगों को समाज को गुनग़राह करने के लिए ये सब करते है और लोगों मन मे डर बैठने के लिए I
Loading image...
Image Source Google
और पढ़े- ज्योतिष शाश्त्र का मानव जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है ?