दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक देश मैक्सिको है, इसके बाद चीन और पेरू देश चांदी उत्पादक मे दूसरे नंबर मे आते है। मैक्सिको देश मे ज्यादातर चांदी का उत्पादन किया जाता है, यहाँ पर ज्यादातर चांदी के आभूषण बनाये जाते है।
रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि 2017 में, देश ने 5,600 मीट्रिक टन धातु का उत्पादन किया गया था तथा वर्ष 2016 के मुकाबले 2017 में 240 मीट्रिक टन की वृद्धि हुयी है,मेक्सिको देश में चांदी के उत्पादन में 2019 से आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
Loading image...