नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो या एनसीबी के द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के करीबी मित्र सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 14 जून 2020,यह वह दिन था जब बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी।14 जून 2021 को इनकी पहले पुण्यतिथि होगी। परंतु इनकी इस आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। और इसी के लिए सबसे पहले मुंबई पुलिस फिर सीबीआई और अब एनसीबी इस मामले की जांच कर रही थी। बीते 1 साल में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बहुत से मामले सामने आ रहे थे। जिनमें से ड्रग्स मामला भी एक मामला था। ड्रग्स के मामले की जांच एनसीबी कर रही थी। और शक के दायरे पर सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत एक करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानीं ही आए थे। और सिद्धार्थ का शक के दायरे में आना भी जायज था। क्योंकि उन्होंने ही सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के बाद सबसे पहले देखा और पुलिस को भी इसकी जानकारी उन्होंने ही दी थी। न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी की एक टीम ने सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। और अब सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी की एक टीम मुंबई लेकर आ रही है। जहां उनसे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में पूछताछ की जाएगी। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त थे। वह मुंबई की उपनगरी बांद्रा मे स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर के साथ रहता था। और अधिकारी द्वारा बताया गया कि सिद्धार्थ पिठानी का सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में एक कायित भूमिका है। और इसीलिए उसे जांच के लिए मुंबई लाया गया है। यदि बात सिद्धार्थ पिठानी की निजी जिंदगी की करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी मंगेतर से सगाई की है। और इसे नए सफर की शुरुआत कहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच पहले सीबीआई कर रही थी बाद में ड्रग्स का मामला सामने आने पर एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया था।