phd student Allahabad university | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
भारत के प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी कमेंरा यानि मिडिया के सामने अच्छा होने का दिखवा वो बिल्कुल नहीं करते है। क्योंकि वास्तव मे मोदी जी बहुत ही महान व्यक्ति है, क्योंकि वह जनता के सामने दिखावा नहीं करते है जो भी मिडिया समाने बोलते है वह हमारे देश की भलाई के लिए बोलते और करते है। नारेन्द्र मोदी हम सभी के जैसे ही एक आम व्यक्ति है,70 वर्ष की उम्र मे लोग मोदी सुपर मैंन की तरह अपने देश की सुरक्षा के लिए दिन रात लगा रहता है वही कुछ लोग 50साल उम्र होते ही वह अपने रिटीयार होने की तैयारी करने लगते है लेकिन मोदी जी अपने बारे कभी नहीं सोचते सिर्फ देश की भलाई को लेकर चिंतित रहते है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
नरेंद्र मोदी कैमरे के सामने बोलते तो बहुत कुछ है लेकिन क्या उन्हें पता है कि आम लोगों की समस्या क्या है? आज के महंगाई होने के कारण आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे- कभी डीजल के दाम महंगे करते हैं तो कभी जीएसटी लगाते हैं! लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कुछ अच्छे काम भी किए हैं जैसे - औरतों के सम्मान के लिए उनको काम दिलाना, देश की बेटियों की शिक्षा नीति को आगे बढ़ाना!
0 टिप्पणी