Occupation | पोस्ट किया
2021मे 19सितंबर से IPL खेला जायेगा क्योंकि हर एक साल अप्रैल मे ही खेला जाने लगता था। लेकिन कोरोना महामारी के आने से दूसरे चरण का IPL 19सितंबर से शुरू होने जा रहा है यह IPL चेन्नई तथा मुंबई इंडियन के मध्य ipl मैच शाम को 7:25 मिनट से दुबई मे होने जा रहा है। देखना अब है किस टीम की जीत होंगी कौन होगा IPL का टॉफी का असली हक़दार होगा।
इसे भी पढ़ें:- वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी के संबंध में विराट कोहली ने अपने ट्वीट में क्या कहा?
0 टिप्पणी