Self-Starter!!!!! | पोस्ट किया | खेल
Student | पोस्ट किया
विकेट लेने के बाद अलग अंदाज मे जश्न मनाते नजर आए क्रिस गेल।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज के अभी तक कुल 4 मैच हो चुके हैं। जिसमें से दो मैच साउथ अफ्रीका ने और दो मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। इस सीरीज का चौथा T20 मैच 1 जुलाई को हुआ। इस मैच मे शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया। इस T20 सीरीज में पहले साउथ अफ्रीका ने दो और वेस्टइंडीज ने 1 मैच जीत लिया था। परंतु 1 जुलाई को हुए रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराकर यह T20 सीरीज 2-2 से बराबर कर दी है। जब चौथे T20 मैच का टॉस हुआ तो वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड टॉस हार गए। जिस वजह से उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस मुकाबले मे कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में 51 रन की तूफानी पारी खेली। परंतु इस मुकाबले में क्रिस गेल अपनी बल्लेबाजी से कुछ कमाल नहीं कर पाए। जिस वजह से निर्धारित 20 ओवर में वेस्टइंडीज 167 रन ही बना पाई।
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और उनके सलामी बल्लेबाज रिजा हेंड्रिक्स सस्ते में ही आउट हो गए। पर क्विंटन डिकॉक ने 60 रन बनाकर टीम को जीत दिलानी चाहि पर अपनी इस कोशिश में वो असफल रहे। और साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। और वेस्टइंडीज ये मुकाबला 21 रन से जीत गई। वेस्टइंडीज ये मैच जीत गई परंतु ओपनर क्रिस गेल अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। परंतु उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रसन्न कर दिया। गेंदबाजी करते हुए क्रिस गेल ने अपने पहले ही ओवर मे पहली ही बॉल पर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रिजा हेंड्रिक्स को विकेट के पीछे स्टंप आउट करा दिया। 41 वर्षों के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल बल्लेबाजी से तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए परंतु गेंदबाजी से उन्होंने निराश नहीं किया। और पहली ही बॉल पर विकेट लेने के बाद क्रिस गेल एक अनोखे तरीके से जश्न मनाते मैदान मे नज़र आए। गेल विकेट के बाद मैदान में ही कार्टविल करते दिखे।
उनका इस तरह जश्न मनाने का तरीका फैंस को काफी पसंद आ गया है। जिसके बाद उनका जश्न मनाता यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
0 टिप्पणी