| पोस्ट किया |
और पढ़े-- बालों को मनचाहा look देना हो तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
0 टिप्पणी
Marketing Manager | पोस्ट किया
पुरुषों के चेहरे बार दाढ़ी उगना कोई नई बात नहीं है | हर पुरुष महीने में एक बार तो शेव करता ही है | परन्तु बहुत से पुरुष जो घर पर शेव करते हैं विभिन्न परेशानियों का शिकार हो जाते हैं जिसमे चेहरे पर जलन ,फोड़े फुंसी होना ,कील मुहांसे और कटाव प्रमुख है | निम्निलिखित कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे पुरुष आसानी से घर पर शेव कर सकते हैं और शेविंग में आने वाली परेशानिओ से बच सकते हैं :
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
पुरुषो को सेविंग करने से पहले ही रेजर को पानी से धो लेना चाहिए और रेजर ज़ब सुख जाए तभी शेविंग करना चाहिए। गीले रेजर से शेविंग ना करे वरना फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए एंटी बैक्टीरियल शेविंग जेल्स का इस्तेमाल शेविंग करते समय करना चाहिए।
पुरुषो को इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि जिस रेजर से वह शेविंग करते है उस रेजर को किसी अन्य व्यक्ति के साथ बिल्कुल शेयर ना करे इससे बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यह बात तो बिल्कुल आम है कि पुरुष के दाढ़ी के बाल हर महीने धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं जिन्हें सेव करना बेहद जरूरी होता है लेकिन यदि आप घर पर सेविंग करते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान रखने होंगे तो चलिए जानती है जिससे सेविंग करते वक्त हमें कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए।
दोस्तों सेविंग करने के लिए अच्छी क्वालिटी वाला रेजर का इस्तेमाल करें ताकि रेजर ज्यादा दिन तक चले। और आपको कोई नुकसान भी न हो।
शेविंग करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
शेविंग करने से पहले गर्म पानी से नहा लेना चाहिए ताकि चेहरे के बंद रोम छिद्र खुल जाए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
पुरुषों को सेविंग करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए
सेविंग करने से पहले गर्म पानी से नहा लेना चाहिए ताकि चेहरे के बंद छिद्र खुल जाए।
सेविंग करने के बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो लें।
शेब हमेशा अपने चेहरे के बालों को देखकर करें यदि आप विपरीत दिशा में करोगे तो आपको फोड़े फुंसी निकल सकते हैं।
पुरुषों को इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए के जी रेजर से वह सेविंग करते हैं उसे रेजर से किसी अन्य व्यक्ति के साथ बिल्कुल शेयर ना करें इससे बैक्टीरियल इनफेक्शन का खतरा भी हो सकता है।
हमेशा सेविंग से पहले अपना चेहरा साबुन से दवाई जिसमें आपकी शुष्क त्वचा को थोड़ी नमी मिल सके
शेव करने के लिए ऐसा ब्रश चुने जो मुलायम हो और चेहरे पर चूभे नहीं इससे त्वचा खुरदूरी हो सकती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आपने देखा होगा की बहुत से पुरुष सेविंग करते वक्त कुछ गलतियां कर जाते हैं जिस वजह से उनकी स्किन पर कई सारी दिक्कतें देखने को मिलती है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पुरुषों को सेविंग करते वक्त किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
जब भी पुरुष सेविंग करने के लिए बैठे तो अपने बालों को गर्म पानी से धो लें ताकि आपकी स्किन के बाल मुलायम हो जाए और रेजर चलाने में आसानी हो। और आपका चेहरा सुंदर नजर आएगा।
दूसरी सबसे जरूरी बात यह है कि जब भी पुरुष सेविंग करें तो अपने चेहरे को साबुन से धो ले ताकि आपका चेहरा मुलायम हो जाए और सेविंग करने में आसानी हो।
पुरुषों को अपन रेजर किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि आपका रेसर कोई और इस्तेमाल करता है तो आपको स्किन इन्फेक्शन होने की दिक्कत हो सकती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
क्या आप जानते हैं कि पुरुषों को सेविंग करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।पुरुषों को सेविंग करते वक्त किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।सेविंग करने के बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो लें। शेब हमेशा अपने चेहरे के बालों को देखकर करें यदि आप विपरीत दिशा में करोगे तो आपको फोड़े फुंसी निकल सकते हैं।दोस्तों सेविंग करने के लिए अच्छी क्वालिटी वाला रेजर का इस्तेमाल करें ताकि रेजर ज्यादा दिन तक चले। और आपको कोई नुकसान भी न हो।फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए एंटी बैक्टीरियल शेविंग जेल्स का इस्तेमाल शेविंग करते समय करना चाहिए।पुरुष की त्वचा महिलाओ से बहुत अलग होती है इसलिए यह बहुत आवश्यक है की पुरुष महिलाओ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली कोई भी चीज़ अपने शेविंग के सामान में शामिल ना करें।हमेशा शेविंग के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करे | शेविंग क्रीम अपने चेहरे के हिसाबे से लें, अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव होता है।
0 टिप्पणी