S
| Updated on November 23, 2023 | Health-beauty
पुरुषो को शेविंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
8 Answers
982 views
G
@1461 | Posted on August 18, 2018
- चेहरे पर पसीने के साथ कीटाणु भी आ जाते हैं। चेहरे पर ग्रीज़ या तेल आदि भी होते हैं। शेव शुरू करने से पहले साबुन से अच्छे से धोकर ये सब साफ करलें। त्वचा भी थोड़ी नरम हो जाएगी। शेविंग क्रीम की बचत भी होगी।
- शेव के लिए पानी गर्म लें। गर्म पानी दाढ़ी को अधिक नरम करता है। ब्लेड ज्यादा दिन चलता है और दाढ़ी अच्छे से साफ करता है।
- शेव के बाद कोई एंटीसेप्टिक लोशन जैसे आफ़्टरशेव लगालें।
- गर्मियों में भी कोई मॉइस्चरीज़र लगाएं। त्वचा उज्जवल दिखेगी और झुर्रियां देर से आएँगी।
- शेव के बाद ब्लेड को पोंछे नहीं। इससे धार जल्द ख़राब होगी। अच्छे से पानी झटक के हटा दें।
- शेविंग ब्रश नायलॉन के बालों वाला क्रीम कम लेता है।
Loading image...
और पढ़े-- बालों को मनचाहा look देना हो तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
3 Comments
पुरुषों के चेहरे बार दाढ़ी उगना कोई नई बात नहीं है | हर पुरुष महीने में एक बार तो शेव करता ही है | परन्तु बहुत से पुरुष जो घर पर शेव करते हैं विभिन्न परेशानियों का शिकार हो जाते हैं जिसमे चेहरे पर जलन ,फोड़े फुंसी होना ,कील मुहांसे और कटाव प्रमुख है | निम्निलिखित कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे पुरुष आसानी से घर पर शेव कर सकते हैं और शेविंग में आने वाली परेशानिओ से बच सकते हैं :
• पुरुष की त्वचा महिलाओ से बहुत अलग होती है इसलिए यह बहुत आवश्यक है की पुरुष महिलाओ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली कोई भी चीज़ अपने शेविंग के सामान में शामिल ना करें |
• हमेशा शेविंग से पहले अपना चेहरा साबुन से धोये जिससे आपकी शुष्क त्वचा को थोड़ी नमी मिल सके |
• यदि हो सके तो शेविंग से पहले गर्म पानी से नहा ले जिससे आपके चेहरे के बंद छिद्र खुल जाएं |
• हमेशा शेविंग के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करे | शेविंग क्रीम अपने चेहरे के हिसाबे से लें, अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव हो तो सेंसिटिव क्रीम ले |
• हमेशा तेज़ रेज़र का इस्तेमाल करें क्योंकि कम धार वाले रेजर आपके चेहरे से घर्षण करेंगे और आपकी शेव अच्छे से नहीं होगी साथ ही आपके चेहरे पर घाव आ जायँगे |
• शेव हमेशा अपने चेहरे के बालो को देखकर करें | यदि आप विपरीत दिशा में करेंगे तो आपको फोड़े फुंसी निकल सकते है |
• हमेशा शेविंग का ब्रश सबसे अच्छा खरीदें | यदि आप अच्छी शेव चाहते हैं तो जितना अच्छा हो सके ब्रश लाइए क्यूंकि यह आपके चेहरे से dead cells हटाने का काम करता है और क्रीम को लगाने का बेस्ट तरीका यही है |
• बार बार शेव न करे एक ही बार में शेव करे | अगर दुबारा शेव करने की आवश्यकता है तो क्रीम की एक लेयर और लगाएं |
• क्रीम की लेयर हमेशा सही तरह से लगाएं बिना कंजूसी किये |
• शेव करने के बाद चेहरा ठन्डे पानी से धोये |
• शेव के बाद लोशन ज़रूर लगाएं |
Loading image...
3 Comments
S
@setukushwaha4049 | Posted on October 29, 2022
पुरुषो को सेविंग करने से पहले ही रेजर को पानी से धो लेना चाहिए और रेजर ज़ब सुख जाए तभी शेविंग करना चाहिए। गीले रेजर से शेविंग ना करे वरना फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए एंटी बैक्टीरियल शेविंग जेल्स का इस्तेमाल शेविंग करते समय करना चाहिए।
पुरुषो को इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि जिस रेजर से वह शेविंग करते है उस रेजर को किसी अन्य व्यक्ति के साथ बिल्कुल शेयर ना करे इससे बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ता है।Loading image...
3 Comments
यह बात तो बिल्कुल आम है कि पुरुष के दाढ़ी के बाल हर महीने धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं जिन्हें सेव करना बेहद जरूरी होता है लेकिन यदि आप घर पर सेविंग करते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान रखने होंगे तो चलिए जानती है जिससे सेविंग करते वक्त हमें कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए।
दोस्तों सेविंग करने के लिए अच्छी क्वालिटी वाला रेजर का इस्तेमाल करें ताकि रेजर ज्यादा दिन तक चले। और आपको कोई नुकसान भी न हो।
शेविंग करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
शेविंग करने से पहले गर्म पानी से नहा लेना चाहिए ताकि चेहरे के बंद रोम छिद्र खुल जाए।Loading image...
3 Comments
पुरुषों को सेविंग करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए
सेविंग करने से पहले गर्म पानी से नहा लेना चाहिए ताकि चेहरे के बंद छिद्र खुल जाए।
सेविंग करने के बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो लें।
शेब हमेशा अपने चेहरे के बालों को देखकर करें यदि आप विपरीत दिशा में करोगे तो आपको फोड़े फुंसी निकल सकते हैं।
पुरुषों को इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए के जी रेजर से वह सेविंग करते हैं उसे रेजर से किसी अन्य व्यक्ति के साथ बिल्कुल शेयर ना करें इससे बैक्टीरियल इनफेक्शन का खतरा भी हो सकता है।
हमेशा सेविंग से पहले अपना चेहरा साबुन से दवाई जिसमें आपकी शुष्क त्वचा को थोड़ी नमी मिल सके
शेव करने के लिए ऐसा ब्रश चुने जो मुलायम हो और चेहरे पर चूभे नहीं इससे त्वचा खुरदूरी हो सकती है।Loading image...
3 Comments
A
@aanyasingh3213 | Posted on November 21, 2023
आपने देखा होगा की बहुत से पुरुष सेविंग करते वक्त कुछ गलतियां कर जाते हैं जिस वजह से उनकी स्किन पर कई सारी दिक्कतें देखने को मिलती है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पुरुषों को सेविंग करते वक्त किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
जब भी पुरुष सेविंग करने के लिए बैठे तो अपने बालों को गर्म पानी से धो लें ताकि आपकी स्किन के बाल मुलायम हो जाए और रेजर चलाने में आसानी हो। और आपका चेहरा सुंदर नजर आएगा।
दूसरी सबसे जरूरी बात यह है कि जब भी पुरुष सेविंग करें तो अपने चेहरे को साबुन से धो ले ताकि आपका चेहरा मुलायम हो जाए और सेविंग करने में आसानी हो।
पुरुषों को अपन रेजर किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि आपका रेसर कोई और इस्तेमाल करता है तो आपको स्किन इन्फेक्शन होने की दिक्कत हो सकती है।
Loading image...
3 Comments
क्या आप जानते हैं कि पुरुषों को सेविंग करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।पुरुषों को सेविंग करते वक्त किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।सेविंग करने के बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो लें। शेब हमेशा अपने चेहरे के बालों को देखकर करें यदि आप विपरीत दिशा में करोगे तो आपको फोड़े फुंसी निकल सकते हैं।दोस्तों सेविंग करने के लिए अच्छी क्वालिटी वाला रेजर का इस्तेमाल करें ताकि रेजर ज्यादा दिन तक चले। और आपको कोई नुकसान भी न हो।फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए एंटी बैक्टीरियल शेविंग जेल्स का इस्तेमाल शेविंग करते समय करना चाहिए।पुरुष की त्वचा महिलाओ से बहुत अलग होती है इसलिए यह बहुत आवश्यक है की पुरुष महिलाओ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली कोई भी चीज़ अपने शेविंग के सामान में शामिल ना करें।हमेशा शेविंग के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करे | शेविंग क्रीम अपने चेहरे के हिसाबे से लें, अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव होता है।Loading image...
3 Comments