कौन से खाद्य पदार्थ पेट की चर्बी को कम क...

A

| Updated on January 6, 2022 | Health-beauty

कौन से खाद्य पदार्थ पेट की चर्बी को कम करते हैं?

4 Answers
365 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 22, 2021

बहुत से ऐसे खाद्य पदार्थों है जिनका सेवन करने से हम अपने पेट की चर्बी को कम कर सकते है। पेट की चर्बी ज्यादा होने से हमारा शरीर बहुत सारी बीमारियों से घिर जाता है,इसलिए हमें अपने शरीर को फिट रखना चाहिए ताकि हम हर एक बीमरी बच सके और डिज़ाइन कपडे भी पहन सकते है। इसके लिए आपको हर रोज सुबह व्यायाम करना चाहिए ताकि आपके पेट की चर्बी कम हो इसके साथ -साथ अपने खाने मे ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करे कि वह मोटापा कम करने मे हमारी मदद करते है।
जैसे -टमाटर का सेवन करने से यह बढ़ी हुयी चर्बी को कम करने मे मदद करता है तथा यह हमारी पाचन शक्ति को भी मजबूत करने मे काफ़ी हद तक सहायता करता है। इसके अलावा तरबूज का सेवन करने से यह हमारे शरीर की चर्बी को कम करने काफ़ी हद तक मदद करता है क्योंकि तरबूज मे कैलोरी बहुत ही कम मात्रा मे पायी जाती है। और पपीता भी शरीर की चर्बी को कम करने मे काफ़ी फायदेमंद होता है क्योंकि यह पाचन शक्ति को मजबूत करता है साथ ही साथ सूजन, चर्बी को घटाने मे मदद करता है।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 4, 2022

ऐसे कई खाद्य पदार्थ हैं जिनके सेवन से हम अपने पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं जैसे कि जिन भोजन में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है हमें उन भोजन का सेवन करना चाहिए क्योंकि हमारे शरीर में मोटापे की वजह से हमें कई सारी बीमारियों को भी झेलना पड़ता है। हमें अपने पेट की चर्बी को कम करने के लिए दिन में एक सेब का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे बैली फैट को कंट्रोल करने में मदद करता है हमें टमाटर का सेवन करना चाहिए क्योंकि टमाटर हमारे वजन को कम करने में मदद करता है हमें अपने पेट की चर्बी को कम करने के लिए पपीते का सेवन भी करना चाहिए अनानास के सेवन से भी वजन घटाने में मदद मिलती है संतरे के सेवन से भी पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है क्योंकि इसमें जीरो फैट और कम कैलोरी पाया जाता है। क्योंकि इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट वजन को काफी हद तक कम करने में मदद करता है।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 5, 2022

हमारे शरीर की चर्बी को गायब करने के लिए टमाटर बहुत ही फायदेमंद होता है ! क्योंकि, टमाटर हमारी चर्बी जैसी परेशानियों को दूर कर देता है ! टमाटर एक बहुत ही अच्छा खाद पदार्थ होता है यह खाने के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होता हैै। टमाटर का सेवन करने से हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है । अगर हम रोजाना टमाटर का सेवन करते हैं तो इससे हमारी पाचन शक्ति मजबूत रहती है ।Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on January 6, 2022

ऐसे बहुत से खाद्य पदार्थ हैं जिनको खाने से हमारे पेट की चर्बी कम होती है। अक्सर तेल से तली हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह चर्बी बढ़ाने में बहुत ही माहिर होता इसीलिए हमें बिना तेल से तली हुई चीजों का सेवन करना चाहिए जैसे हमारे पेट की चर्बी ना बढ़े और पेट की चर्बी को कम करने के लिए हमें टमाटर का जूस पीना चाहिए इससे चर्बी बहुत ही कम होती है और पपीता को खाने से भी शरीर की चर्बी बहुत कम होती है और यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। और इसके साथ ही तरबूज मे कैलोरी क़ी मात्रा बहुत ही कम मात्रा मे पायी जाती है। इसे खाने से हमारे पेट की चर्बी बहुत कम होती है.।Loading image...

1 Comments