Net Qualified (A.U.) | पोस्ट किया |
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
भारत के एक क्रिकेटर बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शादी संजना गणेशन के साथ 15 मार्च सोमवार के दिन वेडिंग डेट को फिक्स किया है ! जिसमें उनके दोनों के परिवार,रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे ! जसप्रीत बुमराह क्रिकेटर केेेेेेेे 1 सबसे तेज गेंदबाज हैै और वही संजना गणेशन एक मॉडलिंग मे मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया है ! वह एक एमटीवी जैसे सो को भी कर चुकी है। जसप्रीत और संजना गणेशन अपनी शादी को लेकर बहुत ही खुश हैैैैैैैैैै!
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
जसप्रीत बुमराह शादी को लेके काफ़ी चर्चाए हो रही है कि वह बहुत ही जल्द शादी करने वाले है लेकिन किससे शादी करने वाले है इस बात से काफ़ी लोग हैरान की भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन से शादी करने का फैसला लिया। सुनने मे आया है कि 14-15मार्च को गोवा मे दोनों अपने फैमिली के साथ शादी कर लेंगे। अब बात करते है जसप्रीत बुमराह की होने वाली वाइफ के करियर को लेकर कुछ बाते संजना इनजीनियर कर चुकी है लेकिन काफ़ी टाइम से मॉडलिंग करते हुये नज़र आयी हैं उनको मॉडलिंग करना बेहद पसंद है उन्होंने यमटीवी मे भी मॉडलिंग करते हुये काफ़ी बार नज़र आयी हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है जसप्रीत किस से शादी करने जा रहे हैं यह बात अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुई है लेकिन सुनने में आया है कि जसप्रीत शायद स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ सात फेरे लेंगे। मीडिया की खबरों के मुताबिक सुनने में आया है कि दोनों 14 -15 मार्च मे परिवार और करीबी रिश्तेदारों के मौजूदगी में शादी करेंगे। जस प्रीत इसके पहले अपनी मां और बहन को मुंबई लेकर जाएंगे और अपनी शादी में करोना के कारण ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं करेंगे। बुमराह की होने वाली दुल्हन पुणे की रहने वाली है संजना इंजीनियरिंग कंप्लीट कर चुकी है और ये मॉडलिंग करते हुए मिस इंडिया की हिस्सा भी बन चुकी है और यह मॉडलिंग के दौरान एमटीवी सो में भी नजर आ चुकी है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हमारे भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी की चर्चाएं काफी ज्यादा चल रही है लोग यह जानने के लिए काफी ज्यादा ही उत्सुक है कि आखिर बुमराह शादी किसके साथ कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा खुश है और वे अपनी शादी संजना गणेशन के साथ कर रहे हैं और जल्द ही एक दूसरे के बंधन में बंधने वाले हैं बुमराह और संजना एक बेहद निजी कार्यक्रम में अपनी शादी करेंगे जिससे एक दूसरे के परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त उनके शादी में शामिल हो सकें।
0 टिप्पणी