क्या कल से फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम...

R

Raju user

| Updated on May 25, 2021 | News-Current-Topics

क्या कल से फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म बैन हो जायेंगे, क्यों ?

1 Answers
1,489 views
R

Raju user

@rajuuser9092 | Posted on May 25, 2021


जी हां, अपने बिलकुल सही सुना आपने की कल यानि (२६-मई-२१) से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्यवाही होनी तेह है। क्युकी 25 फरवरी 2021 को सूचना एंड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस बात की पुस्टि की थी की, सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भारत में कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करनी होगी, वो भी ३ महीने के अंदर जिसकी समय सीमा अब २६-मई-२१ को पूरी होने जा रही है और अभी तक को को छोड़कर किसी भी सोशल मीडिया ने इसका पालन नहीं किया है। ऐसे मैं ये बिलकुल क्लियर है की सरकार इस नियम को काफी सख्ती के साथ पालन करवाना चाहती है। इसलिए ये क्लियर कर दिया गया है, उन सभी प्लेटफार्म के खिलाफ IT ACT की धारा 79 and 26
के तहत कार्यवाही की जाएगी।


Loading image...
क्यों सरकार ने उठाया ये कदम :-


सरकार ने ये कदम इसलिए उठाया ताकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हो रहे आपराधों, आपत्तिजनक कंटेंट, लाइव स्ट्रीमिंग, जो की आपत्तिजनक होते है उन्हें रोका जा सके और सोशल मीडिया के द्वारा मिलने वाली शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाया जा सके, इसीलिए सरकार ने ये भी कहा था की भारत में कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करके शिकायत समाधान, आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को 24 घंटे के अंदर निपटा दिया जाये। जिन्हें भी नियुक्त किया जायेगा उनका कार्यक्षेत्र भारत में ही होना चाहिए

लकिन अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो का कहना है, की उन्हें उनके हेडक्वाटर से अभी तक इस नियम को पूरा करने की इज़ाज़त मिली है, जिस पर सूचना एंड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने क्लियर कर दिया है, की भारत सरकार अपनी तय समय को बिलकुल भी बढ़ाने वाली नहीं है, जिसके लिए कई प्लेटफार्म ने 6 महीने का टाइम भी माँगा था लकिन सरकार ने अपनी समय सीमा 3 की रखी है |

तो आप लोग भी कल से तैयार रहे, हो सकता है की कल से आपके सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट करना बंद कर दे। और तभी काम करे जब तक कंपनी सरकार की दी दायी गाइडलाइन्स को फॉलो न करना शुरू कर दे।


0 Comments
क्या कल से फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म बैन हो जायेंगे, क्यों ? - letsdiskuss