आज कल सभी इतना व्यस्त है के किसी को समय नहीं,मे जानना चाहती हूँ के सिर दर्द होने पर कैसे समझ आए के आपको साधारण दर्द है या माइग्रेन ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Komal Verma

Media specialist | पोस्ट किया |


आज कल सभी इतना व्यस्त है के किसी को समय नहीं,मे जानना चाहती हूँ के सिर दर्द होने पर कैसे समझ आए के आपको साधारण दर्द है या माइग्रेन ?


2
0




Optician | पोस्ट किया


आज के समय मे इंसान को कब कौन सी बीमारी हो जाए कोई भरोसा नहीं | और न ही इसका कोई पता होता है ,और छोटी मोती बीमारी को लोग नज़रअंदाज़ कर देते है और जो कभी कभी बड़ा रूप ले लेती है | सामान्य रूप से बुखार होना आम बात है | पर बार-बार बुखार होना जानलेवा हो सकता है | पर फिर भी लोग ध्यान नहीं देते इस पर बस बुखार हुआ तो पेरासिटामोल ले ली हो गया | ज्यादा हुआ तो केमिस्ट के पास से जाकर उससे दवा ले ली | डॉक्टर के पास जाने का समय किसके पास है आज कल |

वर्तमान समय मे इतना तनाव है जीवन मे की सिर दर्द होना आम बात है | कोई ध्यान नहीं देता इस पर ,सिर दर्द है पैन किलर खा लो बस | रात को पैन किलर खा कर सो जाओ और सुबह भागो अपने काम मे | समय ही नहीं के हम अपने दर्द को महसूस कर सके |

सिर दर्द भी सामान्य नहीं होता ,जिस पर हम ध्यान नहीं देते वो बहुत तकलीफदेय हो सकता है और कई बार तो जान लेवा भी |

सिर दर्द सामान्य है या आपको माइग्रेन है ये जानना जरुरी है | क्योकि अगर सिर का दर्द सामान्य है तो उसका कारण आपके काम की या कोई और परेशानी है जो ठीक होने पर दर्द ठीक हो जाता है | पर अगर आपका दर्द हर रोज है तो परेशानी का कारण हो सकता है |

माइग्रेन के लक्षण :-

- सिर के एक तरफ ही दर्द रहता है ,वो कोई भी हिस्सा हो सकता है |

- ये दर्द कुछ देर के लिए ही होता है मगर बहुत जानलेवा होता है |

- इस दर्द मे आपको लाइट से बहुत परेशानी होती है |

- जब आपको माइग्रेन का दर्द होता है तो आपको किसी से बात करना अच्छा नहीं लगता |

-आपको इस दर्द मे उलटी का मन होता है और दर्द ज्यादा होने पर उलटी हो जाती है |

Letsdiskuss


12
0

Occupation | पोस्ट किया


आज कल सभी लोग इतना व्यस्त है किसी भी समय उनके सिर मे दर्द होने लगता है लेकिन सिर दर्द की समस्या कई बार साधारण भी होती है और कई बार सिर दर्द की समस्या माइग्रेन जैसी भयानक बीमारी का रूप ले लेती है।

रिसर्च के मुताबिक जो लोग शिफ्ट्स में काम करते हैं, उन्हें सुबह उठते ही सिरदर्द होने लगता है,क्योंकि ऐसे लोगों का बॉडी रुटीन चेंज होती रहती है,रुटीन चेंज होने के कारण नींद पूरी नहीं होती है और सुबह उठते ही सिरदर्द होने लगता है।

Letsdiskuss


1
0

');